Delhi Vs RCB: राहुल ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ जड़ा 93 रन

Delhi Vs RCB: राहुल ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ जड़ा 93 रन
Delhi Vs RCB: Rahul scored 93 runs against his old team

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी कमाल रहा है। टीम ने चार मुकाबले खेले हैं और चारों में टीम को जीत मिली है। अक्षर पटेल की कप्तानी में इस सीजन दिल्ली की टीम कमाल कर रही है।

दिल्ली की टीम का चौथा मुकाबला RCB की टीम से था और इस मुकाबले में बेंगलुरु के लोकल बॉय ने ही RCB की टीम को मात दी। केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए चौथी जीत में अहम भूमिका निभाई। दिल्ली की टीम एक समय RCB के खिलाफ मैच में पिछड़ गई थी। 58 रनों पर टीम के चार विकेट गिर गए थे। लेकिन उसके बाद केएल राहुल ने अपनी सूझबूझ दिखाई और दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिला दी।

दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत से मानो उनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीद पूरी तरीके से बन गई है और केएल राहुल ने अपने प्रदर्शन से अपने आलोचकों को चुप करा दिया है। क्योंकि केएल राहुल पर जो आरोप लगते थे स्लो खेलने को लेकर, वो केएल राहुल ने पूरी तरीके से, कहते हैं ना, सबको जवाब दे दिया है।

केएल राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो इस मैच में केएल राहुल ने 93 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने 53 गेंदों का सामना किया। उन्होंने सात चौके और छह छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 175.47 का रहा। केएल राहुल को मैच में मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाज़ा गया और उसके बाद केएल राहुल ने एक बड़ा बयान दिया।

Read Below Advertisement

जो बयान था, वो RCB की पिच यानी चिन्नास्वामी के ग्राउंड को लेकर ही था। केएल राहुल ने कहा कि बेंगलुरु का चिन्नास्वामी उनका ग्राउंड है, यह उनका घर है। इस मैदान को उनसे बेहतर कोई नहीं जानता। उन्हें चिन्नास्वामी पर खेलना पसंद है।

केएल राहुल के इस स्टेटमेंट से मानो लगा कि बेंगलुरु के खिलाफ खेलने में केएल राहुल को भी मज़ा आया क्योंकि वो अपने ग्राउंड पर खेल रहे थे और इस ग्राउंड की कंडीशन का पूरी तरीके से केएल राहुल को अंदाज़ा था।

ऐसे में दूसरा सबसे बड़ा सवाल उठा RCB को लेकर क्योंकि RCB केएल राहुल को IPL ऑक्शन में ले सकती थी और ऑक्शन से पहले यह खबरें काफी ज़ोर-शोर से चली थीं। लेकिन केएल राहुल पर RCB की टीम की दिलचस्पी ही नहीं दिखी और केएल राहुल मानो ना चाहते हुए भी दिल्ली की टीम में खेल रहे हैं।

केएल राहुल भी चाहते होंगे कि वो RCB के लिए खेलें और अपने होम ग्राउंड के लिए वो मैच जिताएं। लेकिन IPL ऑक्शन में RCB की स्ट्रैटेजी इतनी खराब रही कि वह एक स्टार खिलाड़ी को, जो उनके ही होम ग्राउंड से है, जो उनके ही लिए लोकल बॉय है, उसको उन्होंने टीम में शामिल नहीं किया और केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स में चले गए।

जिस तरह का प्रदर्शन केएल राहुल ने चिन्नास्वामी के मैदान पर किया, उसको देखकर RCB भी अब पछता रही होगी क्योंकि केएल राहुल ही उनकी जीत में रोड़ा बने और उन्होंने RCB को करारा जवाब दिया।

केएल राहुल की पारी ने पूरी तरीके से RCB को मैच से बाहर कर दिया और RCB को इस सीजन की दूसरी हार झेलनी पड़ी। केएल राहुल की इस पारी ने, कहते हैं ना, दिल्ली के फैंस का दिल जीत लिया क्योंकि अकेले केएल राहुल इस मैच में लड़े और उन्होंने दिल्ली को चौथी जीत दिलाई।

अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मैचों में भी केएल राहुल का प्रदर्शन इसी तरह से रहता है या नहीं।

On

ताजा खबरें

अयोध्या को योगी सरकार का एक और तोहफा, बनेगा बाथिंग कुंड, एक साथ 300 लोग कर सकेंगे स्नान, मिलेंगी ये खास सुविधाएं
यूपी में बिजली उपभोक्तों के लिए बड़ा नियम, 1 मई से बदल जाएगा ये सिस्टम, बहुमंजिला इमारतों के लिए भी बड़ी खबर
बाजार में गिरावट से घबराएं नहीं, जानिए किन स्टॉक्स में दिख रहा है बेहतर मौका?
RBI का बड़ा कदम: अब फर्जी लोन ऐप से बचना होगा आसान, आधिकारिक लिस्ट होगी वेबसाइट पर
Tata Motors में जबरदस्त तेजी, जबकि टू-व्हीलर स्टॉक्स में दिखी सुस्ती, जानिए पूरी रिपोर्ट
SBI में जोरदार ब्रेकआउट, Wipro में फंसे निवेशक क्या करें? Dixon Tech बना नया स्टार!
यूपी के यह 57 शहर होंगे स्मार्ट, 40 हजार करोड़ का बजट मंजूर
यूपी के इस ज़िले के पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं लगेगी गर्मी
यूपी के इन 400 गांवों को मिलेगी बाढ़ से मुक्ति, नदी के लिए बन रहा 7km का चैनल, सीएम ने किया निरीक्षण
यूपी के इस इलाके में अब नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन, उड़ाया तो होगी FIR, रेड जोन घोषित