Delhi Vs RCB: राहुल ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ जड़ा 93 रन

Delhi Vs RCB: राहुल ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ जड़ा 93 रन
Delhi Vs RCB: Rahul scored 93 runs against his old team

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी कमाल रहा है। टीम ने चार मुकाबले खेले हैं और चारों में टीम को जीत मिली है। अक्षर पटेल की कप्तानी में इस सीजन दिल्ली की टीम कमाल कर रही है।

दिल्ली की टीम का चौथा मुकाबला RCB की टीम से था और इस मुकाबले में बेंगलुरु के लोकल बॉय ने ही RCB की टीम को मात दी। केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए चौथी जीत में अहम भूमिका निभाई। दिल्ली की टीम एक समय RCB के खिलाफ मैच में पिछड़ गई थी। 58 रनों पर टीम के चार विकेट गिर गए थे। लेकिन उसके बाद केएल राहुल ने अपनी सूझबूझ दिखाई और दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें: CSK की किस्मत बदलेगा यह धाकड़ खिलाड़ी? मिड सीजन में टीम से जुड़ा साउथ अफ्रीकी तूफान!

दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत से मानो उनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीद पूरी तरीके से बन गई है और केएल राहुल ने अपने प्रदर्शन से अपने आलोचकों को चुप करा दिया है। क्योंकि केएल राहुल पर जो आरोप लगते थे स्लो खेलने को लेकर, वो केएल राहुल ने पूरी तरीके से, कहते हैं ना, सबको जवाब दे दिया है।

केएल राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो इस मैच में केएल राहुल ने 93 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने 53 गेंदों का सामना किया। उन्होंने सात चौके और छह छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 175.47 का रहा। केएल राहुल को मैच में मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाज़ा गया और उसके बाद केएल राहुल ने एक बड़ा बयान दिया।

जो बयान था, वो RCB की पिच यानी चिन्नास्वामी के ग्राउंड को लेकर ही था। केएल राहुल ने कहा कि बेंगलुरु का चिन्नास्वामी उनका ग्राउंड है, यह उनका घर है। इस मैदान को उनसे बेहतर कोई नहीं जानता। उन्हें चिन्नास्वामी पर खेलना पसंद है।

केएल राहुल के इस स्टेटमेंट से मानो लगा कि बेंगलुरु के खिलाफ खेलने में केएल राहुल को भी मज़ा आया क्योंकि वो अपने ग्राउंड पर खेल रहे थे और इस ग्राउंड की कंडीशन का पूरी तरीके से केएल राहुल को अंदाज़ा था।

ऐसे में दूसरा सबसे बड़ा सवाल उठा RCB को लेकर क्योंकि RCB केएल राहुल को IPL ऑक्शन में ले सकती थी और ऑक्शन से पहले यह खबरें काफी ज़ोर-शोर से चली थीं। लेकिन केएल राहुल पर RCB की टीम की दिलचस्पी ही नहीं दिखी और केएल राहुल मानो ना चाहते हुए भी दिल्ली की टीम में खेल रहे हैं।

केएल राहुल भी चाहते होंगे कि वो RCB के लिए खेलें और अपने होम ग्राउंड के लिए वो मैच जिताएं। लेकिन IPL ऑक्शन में RCB की स्ट्रैटेजी इतनी खराब रही कि वह एक स्टार खिलाड़ी को, जो उनके ही होम ग्राउंड से है, जो उनके ही लिए लोकल बॉय है, उसको उन्होंने टीम में शामिल नहीं किया और केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स में चले गए।

जिस तरह का प्रदर्शन केएल राहुल ने चिन्नास्वामी के मैदान पर किया, उसको देखकर RCB भी अब पछता रही होगी क्योंकि केएल राहुल ही उनकी जीत में रोड़ा बने और उन्होंने RCB को करारा जवाब दिया।

केएल राहुल की पारी ने पूरी तरीके से RCB को मैच से बाहर कर दिया और RCB को इस सीजन की दूसरी हार झेलनी पड़ी। केएल राहुल की इस पारी ने, कहते हैं ना, दिल्ली के फैंस का दिल जीत लिया क्योंकि अकेले केएल राहुल इस मैच में लड़े और उन्होंने दिल्ली को चौथी जीत दिलाई।

अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मैचों में भी केएल राहुल का प्रदर्शन इसी तरह से रहता है या नहीं।

On

ताजा खबरें

बस्ती के ई-रिक्शा चालक प्राशासन से परेशान, कहां चार पहिया वालों को..
यूपी के इन जिलों में बदलेगा मौसम, भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना
यूपी के इस जिले में भी शुरू होगी डबल डेकर बस, देखें रूट
यूपी के इस बस अड्डे का निर्माण शुरू, यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा
यूपी के इस जिले की सीएम योगी ने दिया यह बड़ा तोहफा
यूपी से इन रूट के लिए चलेगी 5 स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट
Kunal News: कौन है Seelampur की Zikra जिस पर कुणाल को मौत के घाट उतारने का आरोप
2,000 रुपये से ज्यादा के गूगल पे, फोन पे और पेटीएम पर लगेगा GST? वित्त मंत्री ने साफ कर दी तस्वीर
लखनऊ के शुभांशु शुक्ला अगले महीने जाएंगे अंतरिक्ष में, 4 दशक बाद कोई भारतीय नागरिक जाएगा स्पेस स्टेशन
यूपी में बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर मिलेगी अब यह सुविधा