सुनील गावस्कर ने लगाया गौतम गंभीर पर 3 करोड़ का आरोप

सुनील गावस्कर ने लगाया गौतम गंभीर पर 3 करोड़ का आरोप
Sunil goveskar ne laga gautam gambheer par 3 karod ka aarop

अपने बयानों की वजह से सुनील गावस्कर को अक्सर चर्चा में रहना पड़ता है कभी ट्रोल होते हैं कभी तारीफ होती है लेकिन गौतम गंभीर से जो बात अब उन्होंने कही है जो पूछा है जो लिखा है इस पर कहीं ना कहीं सवाल है कि भाई यह जायज है क्या लिखना मतलब ऐसा लग रहा है कि आप दिल्ली और मुंबई के जो खिलाड़ियों की आपसी टसल होती है उसमें सुनील गावस्कर ने फिर से कुछ ना कुछ एक बम फोड़ दिया है

आखिर उन्होंने कहा क्या है दिक्कत किस बात से उसके बारे में बताएंगे लेकिन सबसे पहले वजह की शुरुआत करते हैं दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया ने जीता BCCI ने पुरस्कार का ऐलान कर दिया BCCI ने कहा कि देखिए ₹58 करोड़ दे देता हूं इसमें सब लोग बांट लो कुछ इसका जो डिस्ट्रीब्यूशन होगा कुछ इस तरीके से होगा कि खिलाड़ी और हेड कोच को ₹33 करोड़ मिलेंगे असिस्टेंट कोच और सपोर्ट स्टाफ को ₹50 लाख BCCI अधिकारियों को 25-25 लाख अब इसमें क्या है कि देखिए सपोर्टिंग स्टाफ की रकम जोड़ेंगे और कोच के रकम जोड़ेंगे तो आपको लगेगा इसमें गैप अच्छा खासा हो रहा है ये सारी चीजें हो गई अब इसमें गावस्कर साहब को दिक्कत किस बात से उस पर आ जाते हैं उन्होंने अपने कॉलम में लिखा कि ICC T20 विश्व कप जीतने के बाद तत्कालीन कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी टीम के सहयोगी स्टाफ से ज्यादा राशि लेने से इंकार कर दिया था औ कोचिंग स्टाफ को मिलने वाली कुल रकम को सभी के साथ बराबरी से बांटा था

यह भी पढ़ें: फिर से हिटमैन रोहित शर्मा की खराब प्रदर्शन क्या रोहित के आउट हो जाने से टीम हो जाती है कमजोर

BCCI द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के पुरस्कारों की घोषणा के दो हफ्ते बाद भी हमने वर्तमान कोच से यह नहीं सुना क्या वह अभी द्रविड़ जैसा करेंगे यानी कि साफ सरपल गवास्कर जी कह रहे हैं कि भाई जो ₹3 करोड़ गौतम गंभीर को मिल रहे हैं वो बांटेंगे या नहीं बांटेंगे क्योंकि द्रविड़ ने बांटा था अब उनका लिखना यह उनका फैसला हो सकता है और पैसा बांटना भी अगर आप देखें तो ये गंभीर का निजी फैसला हो सकता है इसमें कोई ऐसा नहीं है कि भाई वो जबरदस्ती है कि बांट ही दे क्योंकि BCCI का फैसला क्या है कि भाई हमने पुरस्कार बांट दिया वो BCCI का फैसला है इंडिविजुअल गंभीर का फैसला क्या है

यह भी पढ़ें: बन रहे थे सुपरस्टार DC ने मारा पंजा धराशाई हुए sunrisers Hyderabad

कि भाई मेरा पैसा मैं किसको बांटूं यह मेरा फैसला है जो द्रविड़ ने किया था वो द्रविड़ का निजी फैसला था तो इस किसी के निजी फैसले पर शायद सवाल उठाना यह अपने आप में जायज नहीं है क्योंकि अगर आप देखेंगे IPL 2018 में चलते हैं जहां पर गौतम गंभीर टीम का हिस्सा थे प्रदर्शन अच्छा नहीं गया उन्होंने रकम ही लौटा दी ये निजी फैसला था कोई जरूरी नहीं कि अब किसी और का भी अच्छा फैसला ना जाए तो कह दो कि यार तुम भी पैसा वापस कर दो यानी कि ऐसा नहीं हो सकता तो क्योंकि अब ऐसे में मान लीजिए ऋषभ पंत ₹27 करोड़ पा गए हैं अब पूरे सीजन फ्लॉप रहने तो ये थोड़ी है कि 27 करोड़ वापस कर देंगे बिल्कुल नहीं करेंगे और ना करना भी चाहिए गंभीर ऐसे थे उनको 2018 IPL में अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ उन्होंने फ्रेंचाइजी से पैसे नहीं लिए

यह भी पढ़ें: मैदान मे भिड़े हार्दिक पांड्या और शाई किशोर एक दूसरे को घुरा और कह दी ऐसी बात

ये उनका निजी फैसला था ऐसे ही स्टाफ की बात करें जवाब हेड कोच को 3 करोड़ मिल रहे हैं कोचिंग स्टाफ को अलग पैसे दिए जा रहे हैं तो ये निजी फैसला है जो गंभीर जो द्रविड़ ने किया था अब ये चाहे तो बांट सकते हैं चाहे नहीं बांट सकते अब इसमें सोशल मीडिया पर इसको अलग हिस्सों में इसलिए लिखा जा रहा है क्या गवास्कर जी ने ये जो सवाल उठाया है क्योंकि गंभीर दिल्ली के हैं और कहीं ना कहीं गवस्कर जी का जो पॉइंट ऑफ व्यू होता है जो रुझान होता है वो मुंबई और दिल्ली के खिलाड़ियों को लेकर थोड़ा अलग-अलग होता है तो ये एक अपने आप में नई कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है लेकिन इसको देखना पड़ेगा किस तरीके की बातें हैं आपको क्या लगता है कि यह लिखना पूछना जायज है और क्या गंभीर को पुरस्कार की जो राशि मिली हुई है उसमें बांटना चाहिए कमेंट जरूर करें

यह भी पढ़ें: कल के मैच मे GT की शानदार जीत साई सुदर्शन की जबरदस्त पारी

On

ताजा खबरें

बन रहे थे सुपरस्टार DC ने मारा पंजा धराशाई हुए sunrisers Hyderabad
बस्ती में तैनात चार जजों का तबादला, भदोही से दो नए जजों को मिली बस्ती में नियुक्ति, देखें पूरी लिस्ट
यूपी में स्कूलों और अभिभावक के लिए बड़ी खबर, इस उम्र के बच्चों को नहीं मिलेगा एडमिशन
Aaj Ka Rashifal 31 March 2025: मेष, मिथुन,कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, वृषभ, कुंभ, तुला,कन्या,मीन,मकर का आज का राशिफल
उत्तर प्रदेश के इन 2 जिलों में यहाँ बनेंगे बाईपास मार्ग, इन तीन प्रस्ताव पर मंजूरी
11.5 किलोमीटर लंबे बाईपास को मंजूरी, खर्च होंगे 19 करोड़ रुपए
मृतक के विरूद्ध मुकदमा हास्यास्पद, दोषी पुलिस कर्मियों पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा- महेन्द्रनाथ यादव
योगी सरकार ने बनाया अब तक का सबसे बड़ा प्लान! जल परिवहन का 761 किलोमीटर रूट होगा तैयार
मैदान मे भिड़े हार्दिक पांड्या और शाई किशोर एक दूसरे को घुरा और कह दी ऐसी बात
फिर से हिटमैन रोहित शर्मा की खराब प्रदर्शन क्या रोहित के आउट हो जाने से टीम हो जाती है कमजोर