सुनील गावस्कर ने लगाया गौतम गंभीर पर 3 करोड़ का आरोप

आखिर उन्होंने कहा क्या है दिक्कत किस बात से उसके बारे में बताएंगे लेकिन सबसे पहले वजह की शुरुआत करते हैं दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया ने जीता BCCI ने पुरस्कार का ऐलान कर दिया BCCI ने कहा कि देखिए ₹58 करोड़ दे देता हूं इसमें सब लोग बांट लो कुछ इसका जो डिस्ट्रीब्यूशन होगा कुछ इस तरीके से होगा कि खिलाड़ी और हेड कोच को ₹33 करोड़ मिलेंगे असिस्टेंट कोच और सपोर्ट स्टाफ को ₹50 लाख BCCI अधिकारियों को 25-25 लाख अब इसमें क्या है कि देखिए सपोर्टिंग स्टाफ की रकम जोड़ेंगे और कोच के रकम जोड़ेंगे तो आपको लगेगा इसमें गैप अच्छा खासा हो रहा है ये सारी चीजें हो गई अब इसमें गावस्कर साहब को दिक्कत किस बात से उस पर आ जाते हैं उन्होंने अपने कॉलम में लिखा कि ICC T20 विश्व कप जीतने के बाद तत्कालीन कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी टीम के सहयोगी स्टाफ से ज्यादा राशि लेने से इंकार कर दिया था औ कोचिंग स्टाफ को मिलने वाली कुल रकम को सभी के साथ बराबरी से बांटा था
BCCI द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के पुरस्कारों की घोषणा के दो हफ्ते बाद भी हमने वर्तमान कोच से यह नहीं सुना क्या वह अभी द्रविड़ जैसा करेंगे यानी कि साफ सरपल गवास्कर जी कह रहे हैं कि भाई जो ₹3 करोड़ गौतम गंभीर को मिल रहे हैं वो बांटेंगे या नहीं बांटेंगे क्योंकि द्रविड़ ने बांटा था अब उनका लिखना यह उनका फैसला हो सकता है और पैसा बांटना भी अगर आप देखें तो ये गंभीर का निजी फैसला हो सकता है इसमें कोई ऐसा नहीं है कि भाई वो जबरदस्ती है कि बांट ही दे क्योंकि BCCI का फैसला क्या है कि भाई हमने पुरस्कार बांट दिया वो BCCI का फैसला है इंडिविजुअल गंभीर का फैसला क्या है
कि भाई मेरा पैसा मैं किसको बांटूं यह मेरा फैसला है जो द्रविड़ ने किया था वो द्रविड़ का निजी फैसला था तो इस किसी के निजी फैसले पर शायद सवाल उठाना यह अपने आप में जायज नहीं है क्योंकि अगर आप देखेंगे IPL 2018 में चलते हैं जहां पर गौतम गंभीर टीम का हिस्सा थे प्रदर्शन अच्छा नहीं गया उन्होंने रकम ही लौटा दी ये निजी फैसला था कोई जरूरी नहीं कि अब किसी और का भी अच्छा फैसला ना जाए तो कह दो कि यार तुम भी पैसा वापस कर दो यानी कि ऐसा नहीं हो सकता तो क्योंकि अब ऐसे में मान लीजिए ऋषभ पंत ₹27 करोड़ पा गए हैं अब पूरे सीजन फ्लॉप रहने तो ये थोड़ी है कि 27 करोड़ वापस कर देंगे बिल्कुल नहीं करेंगे और ना करना भी चाहिए गंभीर ऐसे थे उनको 2018 IPL में अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ उन्होंने फ्रेंचाइजी से पैसे नहीं लिए