सिद्धार्थनगर न्यूज़: 150 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

सिद्धार्थनगर न्यूज़: 150 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
siddharth nagar news

सिद्धार्थनगर ज़िले में आज शिक्षक दिवस के मौके पर करौंदा मसिना स्थित सिद्धार्थ शिक्षण संस्थान के आडोटोरियम हाल में ज़िले भर के प्राथमिक,माध्यमिक,पूर्व माध्यमिक,इंटर सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में बेहतर सेवा देने वाले शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में बस्ती मंडल के कमिश्नर गोविन्द राजू एन एस, ज़िलाधिकारी सिद्धार्थनगर दीपक मीणा, कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही व सीडीओ पुलकित गर्ग समेत शिक्षा विभाग अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद इस कार्यक्रम में लगभग एक सौ पचास शिक्षकों को कमिश्नर द्वारा सम्मानित किया गया.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे बस्ती मंडल के कमिश्नर गोविन्द राजू एन एस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार हर वर्ष 5 सितंबर के मौके पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं और शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग के 75 शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद के 75 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है कोविड महामारी के दौरान शिक्षा में बेहतर सेवा देने वाले शिक्षकों एवं स्कूलों के खुल जाने पर शिक्षण शुरू करने वाले शिक्षकों को बधाई भी दी.

वहीं सम्मानित होने वाले किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेखुई में प्रधनाध्यापक अनिरुद्ध कुमार पाण्डेय ने बताया कि उन्हें कोविड में बेहतर सेवा,ऑनलाइन शिक्षा,स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने ,बेहतर शिक्षा, अनुशासन के उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है और वह इसको लेकर बहुत ख़ुशी महसूस हुई है.

यह भी पढ़ें: यूपी के ग्रामीणों में दहशत: रात के समय राप्ती नदी किनारे उड़ रहे ड्रोन, पुलिस ने बताया सर्वे का काम

 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर को मिली 20 इलेक्ट्रिक + 20 नई AC डीजल बसें, अब लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज रूट्स पर बेहतर सेवा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti