Siddharthnagar News: Aam Aadmi Party ने सिद्धार्थनगर में किया मटका फोड़ प्रदर्शन

सिद्धार्थनगर. सिद्धार्थनगर में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता की अगुवाई में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा. इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता व पुलिस बल मौजूद रहे . आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता ने कहा कि जल शक्ति मंत्री के खिलाफ घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ सरकार जांच करवाएं और दोषी पाए जाने पर उन्हें सजा दें.
कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मटका फोड़ कर विरोध जताया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि जल शक्ति मंत्री के करोड़ों घोटाले के खिलाफ जांच न्यायालय या सीबीआई से कराई जाए. कार्यकर्ताओं ने मटका फोड़ कर पानी चोरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं.
Read Below Advertisement
जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर इस मामले में कार्यवाही नहीं की गई तो हम सड़क से सदन तक धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन भी करेंगे।