Siddharthnagar Crime News: जमुआर नाले में मिली महिला की उतराती लाश, प्रेम प्रसंग में हत्या का शक

Siddharthnagar Crime News: जमुआर नाले में मिली महिला की उतराती लाश, प्रेम प्रसंग में हत्या का शक
siddhartha nagar news

संवाददाता सिद्धार्थनगर. जनपद के चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलीदापुर के टोला उचडीह के जमुआर नाले में उतराती महिला की लाश मिली है. मृतक महिला की पहचान प्रीति के तौर पर हुई है. मृतक  आजमगढ़ की रहने वाली थी और दिल्ली के जहांगीरपुरी में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी. आशंका है कि महिला की प्रेम प्रसंग में हत्या हुई है.

बताया गया कि दिल्ली में रहने के दौरान प्रीति की मुलाकात दीपक साहनी जो चिल्हिया थाना क्षेत्र के उचडीह गांव का रहने वाला था 3 साल पहले दोनों ने दिल्ली में ही प्रेम विवाह किया और और दोनों साथ रहने लगे. अभी लगभग तीन महीने पहले दीपक अपने गांव ऊंचडीह आया और दिल्ली नहीं गया तो प्रीति ने फोन करना शुरू किया लेकिन उसके बाद भी दीपक दिल्ली नहीं गया. तो प्रीति खुद ही उसके गांव आ गई और दोनों के पास एक 2 साल का बच्चा भी था. किसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई झगड़ा हुआ और आज गांव के बगल में ही जमुआर नाले में प्रीति की रस्सी से बधी  हुई लाश मिली.

यह भी पढ़ें: बस्ती: CMO को एडिशनल ने सौंपी रिपोर्ट, डॉक्टर की लापरवाही से डेढ़ साल के बच्चे की हुई थी मौत! परिवार ने लगाया था आरोप

ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान पंकज चौबे को दिया और ग्राम प्रधान ने चिल्हिया थाने की पुलिस को सूचना दिया मौके पर चिल्हिया पुलिस ने पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया. और पति दीपक को हिरासत में ले लिया.

वहीं लाश का पंचनामा भरकर लाश को भेजा पोस्टमार्टम के लिए और वही 2 साल के बच्चे का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस गहनता से जांच में जुटी हुई है.

On