Siddharthnagar Crime News: जमुआर नाले में मिली महिला की उतराती लाश, प्रेम प्रसंग में हत्या का शक

बताया गया कि दिल्ली में रहने के दौरान प्रीति की मुलाकात दीपक साहनी जो चिल्हिया थाना क्षेत्र के उचडीह गांव का रहने वाला था 3 साल पहले दोनों ने दिल्ली में ही प्रेम विवाह किया और और दोनों साथ रहने लगे. अभी लगभग तीन महीने पहले दीपक अपने गांव ऊंचडीह आया और दिल्ली नहीं गया तो प्रीति ने फोन करना शुरू किया लेकिन उसके बाद भी दीपक दिल्ली नहीं गया. तो प्रीति खुद ही उसके गांव आ गई और दोनों के पास एक 2 साल का बच्चा भी था. किसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई झगड़ा हुआ और आज गांव के बगल में ही जमुआर नाले में प्रीति की रस्सी से बधी हुई लाश मिली.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान पंकज चौबे को दिया और ग्राम प्रधान ने चिल्हिया थाने की पुलिस को सूचना दिया मौके पर चिल्हिया पुलिस ने पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया. और पति दीपक को हिरासत में ले लिया.
वहीं लाश का पंचनामा भरकर लाश को भेजा पोस्टमार्टम के लिए और वही 2 साल के बच्चे का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस गहनता से जांच में जुटी हुई है.
ताजा खबरें
About The Author

जितेंद्र कौशल सिंह भारतीय बस्ती के पत्रकार हैं. शुरुआती शिक्षा दीक्षा बस्ती जिले से ही करने वाले जितेंद्र खेती, कृषि, राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर खबरें लिखते हैं.