Siddharthnagar Block Chunav 2021: सिद्धार्थनगर में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की सरगर्मियां तेज

संवाददाता सिद्धार्थनगर. जनपद में ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मिया तेज हो गई हैं. भाजपा ने 14 ब्लाक में से 13 ब्लाक पर अपने प्रत्याशी घोशित किये है.नौगढ़, बांसी ,भनवापुर मिठवल, लोटन बाजार,अनारक्षित सीटो पर क्रमशः रेनू मिश्रा, नीलम मिश्रा, लवकुश ओझा,निशा चैधरी, सुरेन्द्र मणि त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया है. वही वर्डपुर की अनारक्षित पर पार्टी ने किसी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है. जबकि महिलाओ के आरक्षित सीट इटवा से राधा देवी और डुमरियागंज से मानती देवी को प्रत्याशी बनाया है.
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
जनपद के 13 ब्लाको में भाजपा और सपा के बीच लडाई के आसार हैं. लेकिन सपा के नेताओं कार्यकर्ताओं पर जिस तरह से प्रशासनिक शिकंजा कसता जा रहा है, इससे यह लग रहा है कि परिणाम जिला पंचायत चुनाव की ही तरह सामने आएंगे. डुमरियागंज ब्लाक में चुनाव को लेकर सपा नेता राम कुमार उर्फ चिंकू यादव ने आरोप लगाया कि प्रशासन के इशारे पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भाजपा प्रत्याशी के घर एवं अन्य स्थानों पर रखा गया है. स्थानीय पुलिस सदस्यों को धमकी दे रही है. कहा कि सपा संघर्षों से निकली हैं सपा सड़कों पर संघर्ष जारी रखेगी.