Siddharthangar Block Pramukh Chunav: शिक्षा मंत्री सतीश और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप नहीं बचा पाए भाजपा की लाज

Siddharthangar Block Pramukh Chunav: शिक्षा मंत्री सतीश और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप नहीं बचा पाए भाजपा की लाज
SIDDHARTHANAGAR BLOCK PRAMUKH CHUNAV

संवाददाता सिद्धार्थनगर. जनपद में 14 ब्लाकों में प्रमुख पद चुनाव में मिठवल, उस्का, खुनियांव में भाजपा एवं बर्डपुर सीट पर अपना दल के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये. जबकि 10 ब्लाकों में नामांकन के बाद सम्पन्न हुये मतदान में बांसी, इटवा समाजवादी पार्टी एवं लोटन में निर्दल प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. जोगिया, शोहरतगढ़, डुमरियागंज, भनवापुर, खेसरहा, बढ़नी,नौगढ़ में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल किया.

बांसी में सपा प्रत्याशी नीलम यादव पत्नी सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव जीतीं,उन्हें 51 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी नीलम मिश्रा को 25 मत मिले. इटवा ब्लॉक से सपा प्रत्याशी सूर्यमती पांडेय पत्नी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय 57 वोट पाकर जीतीं. यहां से भाजपा प्रत्याशी राधा देवी को मिले 23 वोट मिले. जोगिया से भाजपा प्रत्याशी सावित्री देवी, शोहरतगढ़ से प्रीति यादव, डुमरियागंज से मानती त्रिपाठी, भनवापुर से शशिकला ओझा, खेसरहा से पुष्पा, बढ़नी से मीनाक्षी चैधरी, नौगढ़ से रेनू मिश्रा ने जीत दर्ज की. लोटन से निर्दल आशीष सिंह जीते .

नामांकन के साथ ही जनपद में प्रमुख पद के चुनाव के लिए जनपद में गर्माहट बढ़ गई थी. खासकर इटवा से विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश द्विवेदी के गढ़ इटवा में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा ने अपनी प्रतिष्ठा लगा दी थी.  पत्नी का नामांकन कराने आये पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के साथ भाजपा कार्यकर्ताओ ने अभद्रता कर उनका पर्चा तक छीन लिया था. माता प्रसाद पाण्डेय ने स्थानीय विधायक एवं शिक्षा मंत्री पर इसका आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर अपना बयान भी जारी किया था. बावजूद इसके यहां भाजपा प्रत्याशी को करारी शिकस्त मिली. बांसी के विधायक एवं मंत्री राजा जय प्रताप सिंह भी अपने गढ़ में भाजपा की लाज नहीं बचा पाए. यहां से सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव की पत्नी नीलम यादव को जीत मिली. 

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: छठ पूजा के लिए 28 अक्टूबर, 29 अक्टूबर को अर्घ्य के लिए आपके शहर में क्या है मुहूर्त? जानें यहां

टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: छठ पूजा का क्या है मूहुर्त और क्या है पूजा विधि? यहां पाएं पूरी जानकारी एक क्लिक में

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti