Siddharth Nagar Viral News: MRP से अधिक कीमत पर बिक रही पेप्सी! दुकानदार और ग्राहक के बीच बहस का वीडियो वायरल

Siddharth Nagar Viral News: MRP से अधिक कीमत पर बिक रही पेप्सी! दुकानदार और ग्राहक के बीच बहस का वीडियो वायरल
siddharth nagar pepsi viral news

siddharth nagar pepsi viral news: महंगाई के मोर्चे पर हलकान सिद्धार्थनगर की जनता अब कोल्ड-ड्रिंक के लिए भी तय मूल्य से अधिक कीमत देने को मजबूर है.  दरअसल, सोशल मीडिया पर एक  होटल में कोल्ड ड्रिंक पर प्रिंट मूल्य से अधिक पैसे लेने का वीडियो वायरल है. वीडियो सिद्धार्थनगर के नौगढ़ तहसील के उसका रोड स्थित एक दुकान का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो में ग्राहक दुकानदार से पेय पदार्थ की बोतल लेकर कह रहा है "इसका मूल्य इस पर 15 रुपया अंकित है तो हम इसके 25 रुपये क्यों दें?" इस पर दुकानदार ग्राहक से बहस करते हुए कहता है "20 रुपये की पानी की बोतल बाहर से 30 रुपये में लेते हैं तब नहीं"

यह भी पढ़ें: यूपी में सामूहिक विवाह योजना का विस्तार, 2025 में रिकॉर्ड लक्ष्य तय

इतना ही नहीं दुकानदार ने कहा- "यहां लाइट नहीं रहती है तो बोतलों को ठंडा करने का लगता है". इस पर ग्राहक फिर कहता है "15रुपये प्रिंट है तो25 रुपये क्यों ? कारण बताइए 30 रुपये लीजिए आखिर क्यों ले रहे हैं यह बताइए."

यह भी पढ़ें: यूपी में इस एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन में बड़ा बदलाव, अब इस स्टेशन से चलेगी ट्रेन

वहीं दुकानदार कहता है "हमारा मन... दुकानदार बार-बार सवाल करता है कि आखिर क्यों आखिर क्यों 30 रुपये तो दुकानदार पलट कर जवाब देता है क्यो का कोई जवाब नहीं है हमारा मन."

यह भी पढ़ें: 31 ज़मीन मालिकों की सहमति से बना रास्ता, यूपी के इस जिले में फ्लाईओवर को मिली रफ्तार

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर यह तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ साथ दिल्ली चाट कॉर्नर एंड कैटर्स बैंक रोड सिद्धार्थ नगर की बिल नंबर पचासी भी वायरल हो रही है. इस बिल में ढाई सौ एम एल कोल्ड ड्रिंक की कीमत 30रुपये लिखी गई है. इस मामले को लेकर  टि्वटर पर सिद्धार्थनगर पुलिस,जिलाधिकारी एवं पेप्सी को शिकायत की गई है.

जिस पर सिद्धार्थ नगर पुलिस ने कहा "मामला संज्ञान में है आवश्यक कार्यवाही की जाएगी."दूसरी ओर वायरल वीडियो  का सच जानने के लिए दुकान के फोन नंबर पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नही हो पायी.

On