PM Narendra Modi In Siddharthanagar: प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं चप्पे -चप्पे की पड़ताल

इस सड़क की खासियत है कि वह पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग करा रहा है. सड़क बनने के बाद इसकी जांच जीटीसी की इंजीनियरिंग कोर करेगी. उससे हरी झंडी मिलने के बाद ही प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस परिसर में उतरेगा. कार्यक्रम स्थल से इसकी दूरी मुख्य सड़क अशोक मार्ग से करीब साढ़े तीन सौ मीटर है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रशासन उन्हें सुखा कर सड़क से कार्यक्रम स्थल तक नहीं से जाने का निर्णय लिया है. अब उन्हें हेलीपैड स्थल से सीधे मंच तक पहुंचाया जाएगा.
हेलीपैड से प्रधानमंत्री के मंच तक वन विभाग नर्सरी से एक नई सड़क बनाई जा रही है. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से आस पास के घरों के लोगों की भी गहनता से जांच जारी हैं तो मेडिकल कॉलेज से कार्यक्रम स्थल तक की ज्यादातर दुकानों को पहले ही बंद कर दिया गया है.
ताजा खबरें
About The Author

जितेंद्र कौशल सिंह भारतीय बस्ती के पत्रकार हैं. शुरुआती शिक्षा दीक्षा बस्ती जिले से ही करने वाले जितेंद्र खेती, कृषि, राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर खबरें लिखते हैं.