विधानसभा सत्र से पहले माता प्रसाद पांडेय को अखिलेश यादव ने दी बड़ी जिम्मेदारी
सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने एक पोस्ट में कहा- अति वरिष्ठ समाजवादी नेता माता प्रसाद पांडेय के उप्र विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुने जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ! माता प्रसाद पांडेय का विधान सभा और उसकी स्वस्थ परंपराओं को जानने, समझने और मानने-मनवाने का जो दीर्घ अनुभव रहा है और जिस प्रकार वह विधि और विधि के निर्माण की प्रक्रिया के ज्ञाता हैं, उसका लाभ न केवल सपा के सभी विधायकों बल्कि सदन में अध्यक्ष महोदय से लेकर मुख्यमंत्री और उनके सभी मंत्रियों व विधायकों को भी मिलेगा. आशा है, वह एक प्रकाश स्तंभ के रूप में संविधान की सशक्त परंपरा का मार्ग सदैव प्रकाशित करके, सही दिशा दिखाते रहेंगे.
इसके अलावा पूर्व राज्य मंत्री और कांठ विधायक कमाल अख्तर को विधानसभा में समाजवादी पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है और रानीगंज से विधायक राकेश कुमार वर्मा अब उप सचेतक होंगे.
ताजा खबरें
About The Author
“विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है