Bhisma Shankar Tiwari Net Worth: जगदंबिका पाल से ज्यादा अमीर हैं सपा के भीष्म शंकर, पत्नी के पास करोड़ो की जमीन और हीरे की अंगूठी
Domariyaganj Lok Sabha Seat News
Samajwadi Party ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश स्थित सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज लोकसभा सीट से भीष्म शंकर कुशल तिवारी को उम्मीदवार बनाया है. तिवारी, बाहुबली और कैबिनेट मंत्री रहे स्व. हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं.भीष्म शंकर तिवारी पहले बसपा में थे और साल 2014 और साल 2019 का चुनाव हार चुके हैं. इसके पहले वह साल 2014 तक बसपा के टिकट पर बलरामपुर से सांसद थे. आइए हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी देते हैं. यह जानकारी साल 2019 के आम चुनाव के हलफनामे के आधार पर है. 2019 के मुकाबले देखें तो भीष्म शंकर की संपत्ति जगदंबिका पाल से ज्यादा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जगदंबिका पाल ने साल 2019 के चुनावी हलफनामे में 10 करोड़ 33 लाख 66 हजार 710 रुपये की संपत्ति दिखाई थी.
सपा नेता ने बताया था कि उन्होंने शेयर या म्यूचल फंड में निवेश नहीं किया है. हालांकि उनकी पत्नी के नाम पर 14 लाख 68 हजार 526 रुपये के निवेश दिखा गए थे.उनकी पत्नी के नाम पर पोस्ट ऑफिस में 5 लाख 52 हजार 786 रुपये भी जमा थे.
सपा नेता और उनकी पत्नी के नाम कुल 57 लाख 70 हजार 9 रुपये के इंश्योरेंस भी हैं. तिवारी और उनकी पत्नी दोनों के पास कोई गाड़ी नही है. इसके अलावा सपा नेता के पास 6 लाख और उनकी पत्नी के पास 27 लाख के स्वर्ण आभूषण हैं.
अचल संपत्ति का क्या है हाल?
कुल मिलाकर सपा नेता के पास 49 लाख 94 हजार 706 रुपये की चल संपत्ति और उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 5 लाख 6 हजार 922 रुपये की संपत्ति है. दोनों की चल संपत्ति की कुल कीमत 1 करोड़ 55 लाख 1 हजार 628 रुपये आंकी गई थी.
भीष्म शंकर तिवारी के पास 6 करोड़ 12 लाख 57 हजार 200 रुपये की कृषि योग्य, गैर कृषि योग्य, कमर्शियल और रिहायशी बिल्डिंग है. वहीं उनकी पत्नी के पास 6 करोड़ 57 लाख 76 हजार 800 रुपये की कृषि योग्य और रिहायशी मकान है. दोनों की कुल अचल संपत्ति की कीमत 12 करोड़ 70 लाख 34 हजार रुपये आंकी गई थी.