सिद्धार्थनगर में एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल, मांगों पर अड़ा संगठन

संवाददाता सिद्धार्थनगर. एम्बुलेंस कर्मियों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का एलान किया है प्रदेश में चल रहे 108, और 102 एम्बुलेंस कर्मियों ने बाँसी तहसील में रतनसेन डिग्री कॉलेज में सभी एम्बुलेंस खड़ा कर धरने पर बैठ गए. एम्बुलेंस संघ जिला अध्यक्ष अमर गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल मे हमारे सभी साथी अपनी जान पर खेल कर दिन रात काम किया बदले में कंपनी ने बिना किसी नोटिस के 120 कर्मचारियों को निकाल दिया महामारी में जो जो हमारे साथी अपनी जान गंवा चुके है, उनका बीमा नहीं किया. सरकार से हमारी मांग है कि हम एम्बुलेंस कर्मियों को बीमा दे और एन एच एम में मर्ज करे और आर पी एम में बदलाव करे.
उन्होंने कहा कि पहले भी तीन दिन के शांति से धरना किया था लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नही मिला इसलिए अपनी मांगों को लेकर इस बार अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे है. अगर हमारी मांगो पर कोई जवाब नहीं दिया तो आज रात 12 बजे से सभी गाड़िया खड़ी हो जाएंगी और जब तक सरकार हमारी शर्तों को नहीं मानेगी तब तक कोई भी चालक एम्बुलेंस नही चलाएगा. अगर आम जनता को इससे कोई परेशानी होगी उसकी जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा.