World Literacy Day पर Basti में बच्चों को दिया स्कूली किट

World Literacy Day पर Basti में बच्चों को दिया स्कूली किट
3 3

Basti बस्ती . विश्व साक्षरता दिवस (World Litrecy day) के अवसर पर अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने रोटरी क्लब मिड टाउन द्वारा कटेश्वर पार्क के निकट संचालित रोटरी ओपेन स्कूल के द्वितीय सत्र का आरम्भ करते हुये गरीब बच्चों में साक्षरता किट का वितरण किया. कहा कि रोटरी का यह प्रयास गरीब बच्चों के भविष्य के लिये अनुकरणीय है.

रोटरी अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बांस फोड़कर शादी विवाह आदि के लिये टोकरियां आदि बनाने वाले बसफो़ड़ अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति उदासीन थे.

रोटरी की ओर से ओपेन स्कूल खोलकर उनके बच्चों को शिक्षित करने का सिलसिला शुरू हुआ और उन्हें प्रेरित कर स्कूलों में भी शिक्षा के लिये भेजा गया. आज कुछ बच्चे जहां स्कूल जाते हैं वहीं रोटरी ओपेन स्कूल में भी शिक्षा ग्रहण करते हैं. उनका जीवन धीरे-धीरे बदल रहा है.

Basti News: सद्भावना यात्रा में उमड़े लोग, बाबा साहब को किया नमन् यह भी पढ़ें: Basti News: सद्भावना यात्रा में उमड़े लोग, बाबा साहब को किया नमन्

अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने रोटरी जनों के पहल का स्वागत करते हुये आश्वासन दिया कि सम्बंधित बच्चों को शासन स्तर की सुविधायें रोटरी के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेंगी.

यूपी में इस तारीख़ से बटेगा फ्री राशन यह भी पढ़ें: यूपी में इस तारीख़ से बटेगा फ्री राशन

कार्यक्रम में साक्षरता के क्षेत्र में रोटरी लिटरेसी मिशन के तहत कार्य करने वाले राजकुमार वर्मा, राजकुमार श्रीवास्तव को रोटरी ओपेन स्कूल कटेश्वर पार्क के लिये और राजेश कुमार और राम उजागिर विश्वकर्मा को रोटरी बेहिल केन्द्र एवं उडान के लिये कार्य करने वाली सरिता रूंगटा को नेशन बिल्डर एवार्ड से सम्मानित कर उनका उत्साह बढाया गया.

गरीब बच्चों को जब साक्षरता किट मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी.

यह भी पढ़ें: Basti में 260 शिक्षकों ने अतिरिक्त प्रभार से दिया त्याग पत्र, 11 से धरने की घोषणा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti