World Literacy Day पर Basti में बच्चों को दिया स्कूली किट
रोटरी अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बांस फोड़कर शादी विवाह आदि के लिये टोकरियां आदि बनाने वाले बसफो़ड़ अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति उदासीन थे.
रोटरी की ओर से ओपेन स्कूल खोलकर उनके बच्चों को शिक्षित करने का सिलसिला शुरू हुआ और उन्हें प्रेरित कर स्कूलों में भी शिक्षा के लिये भेजा गया. आज कुछ बच्चे जहां स्कूल जाते हैं वहीं रोटरी ओपेन स्कूल में भी शिक्षा ग्रहण करते हैं. उनका जीवन धीरे-धीरे बदल रहा है.
यह भी पढ़ें: बस्ती में डीएम कृत्तिका ज्योत्सना का एक्शन, उप निबंधक कार्यालय में औचक निरीक्षण कर दिए निर्देशअपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने रोटरी जनों के पहल का स्वागत करते हुये आश्वासन दिया कि सम्बंधित बच्चों को शासन स्तर की सुविधायें रोटरी के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेंगी.
यह भी पढ़ें: बस्ती में मिशन शक्ति कार्यक्रम में बालिकाओं ने रखी अपनी बात, जिलाधिकारी ने दिए हौसला बढ़ाने वाले संदेशकार्यक्रम में साक्षरता के क्षेत्र में रोटरी लिटरेसी मिशन के तहत कार्य करने वाले राजकुमार वर्मा, राजकुमार श्रीवास्तव को रोटरी ओपेन स्कूल कटेश्वर पार्क के लिये और राजेश कुमार और राम उजागिर विश्वकर्मा को रोटरी बेहिल केन्द्र एवं उडान के लिये कार्य करने वाली सरिता रूंगटा को नेशन बिल्डर एवार्ड से सम्मानित कर उनका उत्साह बढाया गया.
गरीब बच्चों को जब साक्षरता किट मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी.
यह भी पढ़ें: Basti में 260 शिक्षकों ने अतिरिक्त प्रभार से दिया त्याग पत्र, 11 से धरने की घोषणा
ताजा खबरें
About The Author
