Rishikesh News: देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी पुल गिरा, कई गाडिय़ां बहीं  

Rishikesh News: देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी पुल गिरा, कई गाडिय़ां बहीं  
ranipikhari

ऋषिकेश(आरएनएस). उत्तराखण्ड में दो दिन से लगातार भारी बारिश जारी है. ऋषिकेश क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. गुरुवार सुबह  देहरादून -ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी में जाखन नदी पर बना पुल ध्वस्त हो गया उस वक्त पुल के ऊपर से कई वाहन गुजर रहे थे. वाहनों के बहने की जानकारी सामने आई है. पुल का जो हिस्सा टूटा है, वहां कुछ वाहन फंस गए और कुछ पलट गए जबकि कुछ वाहनों के पुल के नीचे दबने की भी आशंका है.

वहीं, पुल के टूटने से दून का ऋषिकेश से संपर्क कट गया  यातायात प्रभावित हो गया. वहीं, अब अगर किसी को ऋषिकेश से देहरादून आना है तो उन्हें नेपाली फार्म होते हुए आना होगा. देहरादून जिलाधिकारी आर. राजेश कुमार मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया.

रानीपोखरी थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि नदी में बीते रोज से ही भारी मात्रा में पानी आ रहा था. पुल के दोनों किनारों पर पानी टक्कर मार रहा था. पेट्रोल पंप की दिशा में भू कटाव भी हुआ है. नदी के तेज प्रवाह के कारण पुल के मध्य में स्थित पुस्ते क्षतिग्रस्त हो गए.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti