ईरान में कोरोना के 27,621 नये मामले, 561 की मौत

ईरान में कोरोना के 27,621 नये मामले, 561 की मौत
Coronavirus Covid 19

तेहरान ईरान में कोरोना वायरस के 27,621 नए मामले दर्ज किये जाने के बाद संक्रमितों की संख्या 5,083,133 हो गयी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 561 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 109,549 हो गया है. देश में अब तक कुल 4,302,011 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. इसके अलावा 7,795 लोगों का सघन चिकित्सा इकाई में इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर की यह गलिया होंगी चौड़ी! बदलेगी डिजाइन

देश में अब तक 19,297,582 लोगों को कोरोना वायरस के टीके की कम से कम एक डोज मिल चुका है, जबकि 9,407,311 लोगों ने दो डोज ले ली 

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर हाईवे होगा चौड़ा, गाड़ियो को मिली रफ़्तार

On
Tags: