Madhya Pradesh Politics: भाजपा-कांग्रेस में पनप रहा असंतोष

भोपाल. भाजपा और कांग्रेस में असंतुष्ट गतिविधियां बढऩे की आशंका है. भाजपा में मुख्यमंत्री पर निगम मंडलों में नियुक्ति करने के लिए दबाव है लेकिन राजनीतिक परिस्थितियां ऐसी हैं कि मुख्यमंत्री फिलहाल नियुक्तियां करने के पक्ष में नहीं हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस में भी असंतुष्ट गतिविधियोंं की खबर है. सूत्रों के अनुसार पार्टी का एक वर्ग चाहता है कि कमलनाथ प्रदेशाध्यक्ष या नेता प्रतिपक्ष में से कोई एक पद छोड़ दें. खबर तो यह भी है कि इस संबंध में राहुल गांधी से शिकायत की जा चुकी है. कमलनाथ के एक समर्थक के अनुसार उनके नेता 2023 तक दोनों पदों पर बने रहेंगे. जबकि पार्टी के एक अन्य नेता मानते हैं कि उपचुनाव के बाद कमलनाथ के लिए दोनों पदों पर बने रहना संभव नहीं दे पाएगा.
इनके अलावा महाकौशल के अजय विश्नोई भी लगातार असंतुष्ट गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं और ट्विटर के माध्यम से प्रदेश सरकार की आलोचना करते हैं. इन विधायकों के साथ ही रघुनंदन शर्मा, गौरीशंकर शेजवार, दीपक जोशी जैसे नेता भी असंतुष्ट खेमे में माने जाते हैं. यह सभी अपने राजनीतिक पुनर्वास के लिए दबाव बना रहे हैं.
लगातार दबाव के बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निगम मंडल में नियुक्तियां करने की स्थिति में नहीं हैं. एक तो विधानसभा उपचुनाव पर इसका असर पड़ेगा दूसरी बात यह है कि नियुक्तियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को महत्व देना पड़ेगा. इससे भाजपा के पुराने नेताओं को अधिक पद नहीं मिल पाएंगे. महत्वपूर्ण निगम मंडल भी सिंधिया समर्थकों को दिए जा सकते हैं. ऐसे में कम महत्व वाले निगम मंडलों में नियुक्ति से भी असंतोष फैल सकता है. इसलिए मुख्यमंत्री चाहते हैं कि जब तक संभव हो निगम मंडल की नियुक्तियों को टाला जाए.