102 छात्रों का दल औद्योगिक भ्रमण पर रवाना

102 छात्रों का दल औद्योगिक भ्रमण पर रवाना
1 2

बस्ती । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से मां दुर्गा शिक्षा सेवा संस्थान द्वारा तीन विद्यालयों के 102 छात्रों का 5 दिवसीय औद्योगिक भ्रमण दल 7 शिक्षकों के साथ मुरादाबाद, बरेली के लिये रविवार को रवाना हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन कसौधन ने बड़े बन पर हरी झण्डी दिखाकर भ्रमण दल को रवाना करते हुये कहा कि इससे छात्रों  में उद्योगों को लेकर समझ विकसित होगी और उनका रचनात्मक विकास होगा।
संस्थान अध्यक्ष गीता देवी ने बताया कि भ्रमण दल में एस.वी.पी. इण्टर कालेज, पीडीएस इण्टर कालेज, के.डी.सी. हाईस्कूल नाथ नगर संतकबीर नगर के छात्र शामिल हैं।
छात्रों के औद्योगिक भ्रमण दल के रवाना होते समय भानु प्रकाश मिश्र, मुकेश पाण्डेय, परमात्मा चौधरी, विन्ध्याचल, कृष्णचन्द्र, शालिनी सिंह, शिवांगी, किरन, प्रियंका यादव, विजय गुप्ता, डा. पी.सी. यादव, धमेन्द्र गुप्ता आदि ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

 

यह भी पढ़ें: Basti: सपा कार्यालय पर विधि विधान से पूजे गये सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti