IPL2021 हाल में ही भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट रद्द हुआ जिसके बाद से लगातार इंग्लिश क्रिकेटर यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ से नाम वापस ले रहे हैं। इसमें जो नाम उभर कर आए हैं वो नाम हाल मे ही भारत के खिलाफ खेले हुए विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, तेज़ गेंदबाज क्रिस वोक्स और डेविड मलान का है। खिलाड़ियों के इस तरह लीग से हटने से यह निश्चित है कि इससे संबंधित फ्रैंचाइजी को निराशा हुई होगी, लेकिन हम क्रिकेट फैन्स को बताना चाहते हैं कि उन्हें निराशा होने की जरूरत नही है। ऐसा नही है कि मैनचेस्टर टेस्ट के बाद सभी इंग्लिश खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ से अपना नाम वापस ले लिया है। बहुत से ऐसे नाम हैं जो इंग्लैंड की ओर से आईपीएल 2021 की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे। चोट के कारण जोफा आर्चर, बेन स्टोक्स पहले ही आईपीएल 2021 से बाहर हो चुके हैं। इसके बाद बटलर ने भी पारिवारिक कारणों की वजह से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ही खुद को इस लीग से बाहर कर लिया था। जहाँ इंग्लैंड की तरफ से इतने सारे खिलाड़ी बाहर हुए वहीँ इंग्लैंड के इयोन मोर्गन, मोईन अली और सैम करन आईपीएल 2021 मे अपनी सम्बंधित टीमों के तरफ से अपना हुनर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। मोर्गन जहाँ कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी का जिम्मा संभालते हैं, वहीं मोइन और सैम करन महेन्द्र सिंह धोनी के कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं। इसके अलावा जेसन रॉय सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इस बार लगातार मैच खेलते दिख सकते हैं। उन्हे यहां बेयरस्टो के ना होने का फायदा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की तरफ से लियाम लीविंगस्टोन और पंजाब किंग्स की ओर से क्रिस जोर्डन और आदिल राशिद भी इस टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाने को बेताब हैं।
IPL 2021 के दूसरे हाफ से हटने वाले इंग्लिश खिलाड़ी: जॉनी बेयरस्टो, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, डेविड मलान
IPL 2021 के दूसरे हाफ में खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ी: सैम करन, मोईन अली, इयोन मोर्गन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन