इंडियन एयरफोर्स जॉइन करने का है बढ़िया मौका, देशसेवा का है जज्बा तो न चूकें मौका
AFCAT application form 2021: भर्तियां टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों तरह के पोस्ट्स के लिए
AFCAT Recuitment 2021: अगर आप भारतीय वायुसेना जॉइन कर देश की सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. इंडियन एयरफोर्स ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के माध्यम से फ्लाइिंग और ग्राउंड ब्रांच में भर्तियां करने के लिए आवेदन मंगाए हैं. ये भर्तियां टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों तरह के पोस्ट्स के लिए होनी हैं.
आयुसीमा-फ्लाइंग ब्रांच के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से कम और 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा जिन उम्मीदवारों के पास कॉमर्शियल पायलट का लाइसेंस है वो 26 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं. ग्राउंड ड्यूटी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 26 साल होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. कुछ पदों के लिए उम्मीदवार को 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास होना चाहिए जिसमें उन्हें मैथ्स और फिजिक्स के विषय की पढ़ाई करना जरूरी है. इसके अलावा कुछ पदों के लिए 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होने की भी योग्यता रखी गई है.
शैक्षणिक और आयु संबंधी योग्यता के अलावा कुछ अन्य योग्यताओं की मांग भी उम्मीदवारों से की गई हैं. उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस और मेडिकल स्टैंडर्ड्स को भी पूरा करना होगा. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून है.
#JoinIAF: IAF invites Indian citizens to be a part of #IndianAirForce as Commissioned Officers in Flying & Ground Duty (Tech & Non-Tech) branches for courses commencing in Jul 22
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 1, 2021
Register online from 01 Jun to 30 Jun 21
Details at https://t.co/TnCn5ZO3qx & https://t.co/zkVfXyXGD9 pic.twitter.com/z4BaHHtS95
अगर आपको ऑनलाइन एग्जाम, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, एडमिट कार्ड से जुड़ी समस्या आती है तो आप AFCAT से सीधा संपर्क भी कर सकते हैं. आप 020-25503105 या 020-25503106 नंबरों पर कॉल कर सकते हैं. या फिर आप अपनी समस्या afcatcell@cdac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जा सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कर ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें https://afcat.cdac.in/AFCAT/assets/images/news/AFCAT_02_2021/AFCAT%20Notification.pdf