Haryana Elections 2024: हरियाणा में BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की होगी टक्कर! 2019 में कुछ ऐसे थे रिजल्ट
Haryana Assembly Elections 2024 News
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने राज्य की 5 और बीजेपी ने 5 पर जीत हासिल की है. हालांकि आम आदमी पार्टी को कुछ हासिल नहीं हुआ.
2019 चुनाव में क्या हुआ था?
माना जा रहा है कि इस साल होने वाले चुनावों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ी टक्कर है. दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने बीते दिनों कहा ही था कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का अलायंस सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में क्या होता है.
राज्य की 90 विधानसभा सीटों में साल 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 40, कांग्रेस ने 30 और दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी ने 10 सीटें हासिल की थीं. वहीं कई सीटों पर निर्दलीय भी जीते थे. 2019 के चुनाव में बीजेपी को 36.49, कांग्रेस को 28.8 और जेजेपी को 14.80 फीसदी वोट मिले थे.
यूं तो हरियाणा में 4 ही दलों के बीच लड़ाई मानी जाती है लेकिन कुछ और भी हैं जो जनता के बीच खासी दखल रखते हैं. इसमें इंडियन नेशनल लोकदल, हरियाणा लोकहित पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और शिरोमणि अकाली दल शामिल है.
Haryana District Wise Results
साल 2019 के परिणामों की चर्चा करें तो पंचकुला जिले में बीजेपी और कांग्रेस को 1-1, अंबाला में, 2-2, यमुनानगर में 2-2, कुरुक्षेत्र में 2-1 सीटें मिलीं थीं. वहीं कैथल में 2 सीट बीजेपी, 1 जेजेपी, 1 अन्य, करनाल में 3 बीजेपी, 1 कांग्रेस और 1 अन्य, पानीपत में 2-2 सीटें बीजेपी कांग्रेस को मिलीं थीं. वहीं सोनीपत में बीजेपी 2, कांग्रेस-4, भिवानी में बीजेपी 3, कांग्रेस 1, चरखी दादरी में 1 जेजेपी 1 अन्य, रोहतक में 3 कांग्रेस, 1 अन्य, झज्जर में 4 कांग्रे, जींद में 1-1 कांग्रेस बीजेपी और 3 सीटें जेजेपी को मिलीं थीं. वहीं फतेहाबाद में 2 बीजेपी, 1 जेजेपी, सिरसार में 2 कांग्रेस, 3 अन्य, हिसार में 3 बीजेपी 1, कांग्रेस और 3 सीटें जेजेपी के हिस्से आईं थीं. महेंद्रगढ़ में 3 बीजेपी, 1 कांग्रेस, रेवाड़ी में 2 बीजेपी 1 कांग्रेस, गुड़गांव में 3 बीजेपी 1 अन्य, नूंह में 3 कांग्रेस, पलवल में 3 बीजेपी और फरीदाबाद में भी बीजेपी को 3, कांग्रेस को 1 सीटें मिलीं थीं.