Shahrukh Khan Dunki First Review:सिनेमा हॉल में धमाका मचाएगी डंकी, पहले रिव्यु में फिल्म को मिले इतने स्टार

शाहरुख खान की मूवी डंकी ने भारतीय सिनेमा का इतिहास बदल देगी दो दिन पहले डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए डंकी मूवी की स्क्रीनिंग की गयी जिसमे लोगो ने इससे रिव्यु दिया है और यह मूवी देखने वालो ने इसे मास्टरपीस कहा है शाहरुख खान ने इस साल कई ब्लॉकबस्टर मूवी निकाली है जिनमे पठान,जवान ने सिनेमा घरो में खूब धूम मचाई अब साल के अंत में शाहरुख खान एक और ब्लॉकबस्टर मूवी दे सकते है डंकी मूवी के पहले रिव्यु की बात करे तो इसे 5 स्टार दिए गए है
डंकी को रिलीज़ होने में अभी 1 हफ्ते का समय है लेकिन इस मूवी के चर्चे बहुत किये जा रहे है Movie हब नाम के न्यूज़ पोर्टल ने डंकी मूवी के रिव्यु को डाला है वही इस फिल्म में क्या चीजे है उन् चीजों के बारे में भी बताया है शाहरुख खान की मूवी डंकी में 4 ऐसे दोस्त होते है जो की लंदन जाने का सपना देखते है ये चार दोस्त लंदन जाने के लिए डंकी का रास्ता ढूंढते है फिल्म में फेक पासपोर्ट और वीजा लेके अवैध तरीके से जाने पे यह मूवी है इस मूवी में रोमांस, प्यार, कॉमेडी और दोस्ती कैसे निभाई जाती है इन चीजों पे है यह फिल्म भारतीय सिनेमा में धमाका मचा सकती है