अरुण जेटली के परिजनों से प्रधानमंत्री ने की मुलाकात
बता दें अरुण जेटली का शनिवार को निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. दिल्ली स्थित एम्स में उन्होंने 12. 07 बजे अंतिम सांस ली.
रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

जेटली के निधन की सूचना मिलते ही पीएम ने उनके परिजनों से बात की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेटली के बेटे रोहन ने प्रधानमंत्री से कहा था कि वह देश काम करने गए हैं और यात्रा पूरी कर के वापस लौटें.
बहरीन में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जेटली को याद करते हुए कहा था कि ‘उनका दोस्त चला गया.’ पेशे से वकील रहे अरुण जेटली उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से राज्यसभा (Rajyasabha) सांसद थे.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है