अरुण जेटली के परिजनों से प्रधानमंत्री ने की मुलाकात

अरुण जेटली के परिजनों से प्रधानमंत्री ने की मुलाकात
Img_20190827_114330_088

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को विदेश दौरे से लौटने के बाद दिवंगत अरुण जेटली (Arun Jaitley) के परिजनों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जेटली के बेटे रोहन, बेटी सोनाली और पत्नी संगीता जेटली से मुलाकात की.

बता दें अरुण जेटली का शनिवार को निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. दिल्ली स्थित एम्स में उन्होंने 12. 07 बजे अंतिम सांस ली.

रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

जेटली के निधन की सूचना मिलते ही पीएम ने उनके परिजनों से बात की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेटली के बेटे रोहन ने प्रधानमंत्री से कहा था कि वह देश काम करने गए हैं और यात्रा पूरी कर के वापस लौटें.

बहरीन में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जेटली को याद करते हुए कहा था कि ‘उनका दोस्त चला गया.’ पेशे से वकील रहे अरुण जेटली उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से राज्यसभा (Rajyasabha) सांसद थे.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti