शिक्षकों ने MP जगदम्बिका पाल को सौंपा ज्ञापन

शिक्षकों ने MP जगदम्बिका पाल को सौंपा ज्ञापन
7 4

बस्ती Basti . उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में शनिवार को शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने प्रेरणा एप (Prerna App) के निर्णय को वापस लिये जाने सहित 22 सूत्रीय मांगो को लेकर डुमरियागंज (Dumariyaganj) के सांसद जगदम्बिका पाल (Mp Jagdambika pal)को ज्ञापन सौंपा.

मांग किया कि प्रेरणा एप को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाय.

ज्ञापन लेते हुये सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि शिक्षकों की भावनाओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मिलकर अवगत कराऊंगा.

Basti News: विश्व मृदा दिवस पर किसानों को मिला खेती बढ़ाने का मास्टर टिप्स पैक यह भी पढ़ें: Basti News: विश्व मृदा दिवस पर किसानों को मिला खेती बढ़ाने का मास्टर टिप्स पैक

सांसद जगदम्बिका पाल को सौंपे 22 सूत्रीय मांग पत्र में पुरानी पेंशन बहाल किये जाने, 17140 व 18150 के वेतनमान का शासनादेश जारी करने, राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की मांग की गई है.

गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी 11 घंटे लेट, एयरपोर्ट की उड़ानें भी घंटों अटकीं यह भी पढ़ें: गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी 11 घंटे लेट, एयरपोर्ट की उड़ानें भी घंटों अटकीं

इसके साथ ही मृत शिक्षक, शिक्षिकाओं के पाल्यों को योग्यतानुसार नियुक्ति करने, पूर्व से चतुर्थ श्रेणी पदी पर नियुक्त पाल्यों को योग्यतानुसार शिक्षक अथवा लिपिक पद पर पदोन्नति किये जाने, बीमा राशि 5 लाख किये जाने, सेवा निवृत्त एवं मृत शिक्षकों के पाल्यों के अविवाहित की मांग है.

अयोध्या कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन, जमीन विवाद से लेकर बिजली-पानी तक पहुंचे कई मामले यह भी पढ़ें: अयोध्या कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन, जमीन विवाद से लेकर बिजली-पानी तक पहुंचे कई मामले

बस्ती संघ ने की मांग

मांग की गई है कि तलाकशुदा, विधवा होने की स्थिति में राज्य कर्मचारियों की भांति पारिवारिक पेंशन देने, संविलयन के आधार पर प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय के समाप्त हो रहे पदों को बहाल रखने, रिक्त पद के सापेक्ष पदोन्नति आदेश जारी करने दिया जाए.

शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य गणवेश वितरण, स्वेटर वितरण, मध्यान्ह भोजन, मतदाता सूची पुनरीक्षण आदि गैर शैक्षणिक कार्यो से शिक्षकों को मुक्त किये जाने, विद्यालयों में सूचना सम्प्रेषण एवं सुरक्षा के दृष्टिगत लिपिक एवं अनुचर तथा सफाईकर्मी की व्यवस्था करने  की मांग की गई.

यह भी की गई मांग

साथ ही 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों का बीमा कटौती बहाल करने, पूर्व में मिल रहे परिवार नियोजन प्रोत्साहन भत्ता बहाल करने, शिक्षकों को मंहगाई भत्ते के अतिरिक्त अन्य कोई भी भत्ता केन्द्रीय शिक्षकों की भांति नहीं दिया जा रहा है, उसे केन्द्रीय शिक्षकों की भांति दिये जाने, एनपीएस के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय के आदेश का पालन किये जाने, परिषदीय शिक्षकों को पूर्व की भांति खण्ड शिक्षा अधिकारी पद पर पदोन्नति किये जाने आदि की मांग शामिल है.

सांसद जगदम्बिका पाल को ज्ञापन सौंपने वालों में जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शैल शुक्ल, राजकुमार सिंह, इन्द्रसेन मिश्र, विजय प्रकाश चौधरी, राम प्रकाश शुक्ल, जगदम्बा पाण्डेय, रामभरत वर्मा, अवनीश त्रिपाठी, राजेश चौधरी, अरूण शुक्ल, सौरभ पदमाकर, रमेश विश्वकर्मा, सूर्य प्रकाश शुक्ल, फैजान अहमद, विजय वर्मा, मनीष मिश्र, शशिकान्त दूबे, राहुल उपाध्याय, प्रभाकर शुक्ल, के साथ ही संघ के अनेक पदाधिकारी और शिक्षक शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: Prerna App का विरोध जारी, सीएम योगी को भेजा ज्ञापन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti