बेकार हैं पाकिस्तान के तेवर

बेकार हैं पाकिस्तान के तेवर
Sameer Akhtari Fuqv V02zhe Unsplash

यह तो पहले से तंय था कि कश्मीर पर निर्णय के बाद पड़ोसी पाकिस्तान का सुर स्वाभाविक रूप से तीखा होगा किन्तु वह परमाणु हमले तक की बात पर उतर आयेगा यह हास्यास्पद ही है। सन्तोषजनक बात यह कि उसे विश्व स्तर पर समर्थन नहीं मिल पा रहा है और पड़ोसी चीन की असमंजस बना हुआ है। पाकिस्तान जितनी ताकत भारत को आंख दिखाने में कर रहा है यदि यही शक्ति वह पाकिस्तान की सफलता के लिये करता तो शायद उसे यह दिन न देखने पड़ते।

On