Indian Railway News: देश के इस रूट पर मिलेगी नई वंदे भारत, जानें किराया और टाइमिंग

Vande Bharat News

Indian Railway News: देश के इस रूट पर मिलेगी नई वंदे भारत, जानें किराया और टाइमिंग
ahmedabad-mumbai-vande-bharat-express

Ahmedabad Mumbai Vande Bharat Express : देश को एक नए रूट पर वंदे भारत मिलने वाली है. जानकारी के अनुसार देश को दो राज्यों को जोड़ने वाली यह वंदे भारत 6 दिन चलेगी. बताया गया कि अहमदाबाद से मुंबई को जोड़ने वाली वंदे भारत सुबह 6 .10 बजे गुजरात स्थित अहमदाबाद से चलेगी और 11.35 बजे महाराष्ट्र स्थित मुंबई के मुंबई सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. रेलवे ने इस रेल गाड़ी को 22962 नंबर दिया है.

22962 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद जंक्शन (एडीआई) से मुंबई सेंट्रल (एमएमसीटी) तक सोम, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि को चलती है.22962 ट्रेन 6 स्टेशनों को कवर करती है. 

यह गाड़ी वड़ोदरा जंक्शन सुबह 7.00, सूरत सुबह 8.20, वापी 9.23, बोरिवली 10.49 और मुंबई सेंट्रल 11.35 बजे पहुंचेगी. सूरत में यह 6 मिनट, वडोदरा में 4 मिनट वापी में 2, बोरिवाली में 1 मिनट रुकेगी.

मुंबई से कब वापस आएगी गाड़ी?
वापसी में वंदे भारत एक्सप्रेस (22961) ट्रेन मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद जंक्शन तक चलेगी. यह मेल एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 491 किलोमीटर की दूरी तय करती है. मुंबई में गाड़ी दोपहर 3.55, बोरीवली में 4.20, वापी में 5.43, सूरत में 6.43,वड़ोदरी में 20.16 और अहमदाबाद में 9.25 पर पहुंचेगी.

यह गाड़ी 5.30 में पूरी दूरी तय करती है.

कितना है किराया?
ट्रेन नंबर - 22962 - वंदेभारत
चेयर कार:  खानपान शुल्क के रूप में 142 रु समेत 1200 रुपये किराया.   
Executive Class  खानपान शुल्क के रूप में 175 रु समेत 2295 रुपये.

ट्रेन नंबर - 22961 - वंदेभारत
चेयर कार: रु. खानपान शुल्क के रूप में 308 समेत 1365 रुपये. 
कार्यकारी वर्ग:  खानपान शुल्क के रूप में 369 समेत 2485 रु.

खानपान शुल्क वैकल्पिक है.

ट्रेन में एसी चेयर कार (सीसी) और एक्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) सहित कई श्रेणी के कोच उपलब्ध हैं.मुंबई से वापसी के समय ट्रेन का अधिकतम ठहराव समय सूरत में पांच मिनट है, जहां यह 18:43 पर आती है और 18:48 पर प्रस्थान करती है.

On