हिन्दी दिवस पर उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

हिन्दी दिवस पर उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
Img_20190914_130441_067

देश में शनिवार को हिन्दी दिवस (Hindi Diwas 2019) मनाया गया. इस मौके  पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (m venkaih naidu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra मोदी)ने अपनी शुभकामनाएं दीं.

गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं.

उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा कि ‘हिंदी दिवस पर आग्रह करता हूं कि राजभाषा हिंदी को अधिक सरल और सुगम्य बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए. हर भाषा समुदायों, परिवारों में जीवंत बनती है, वह मानव और उसके समाज के अनुभवों से समृद्ध होती है। भाषा हमारी आकांक्षाओं को स्वर देती है.’

उन्होंन कहा कि ‘हमारी भारतीय भाषाओं और हिंदी के बीच संवाद को प्रोत्साहित करें. यह संवाद हिंदी को अन्य भारतीय भाषाओं के शब्दों, अलंकारों और मुहावरों से और समृद्ध करेगा. हिंदी का प्रचार प्रसार और व्यापक होगा. ‘

नायडू ने कहा कि’ हर भाषा वंदनीय है, भारत की हर भाषा का साहित्य हमारी सांस्कृतिक विरासत है. हमारी भाषाएं हमारे साझा संस्कारों को अभिव्यक्ति देती हैं. हमारी भाषाएं हमारी सांस्कृतिक, भावनात्मक और राष्ट्रीय एकता का सूत्र है़ैं. ‘

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘हिंदी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. भाषा की सरलता, सहजता और शालीनता अभिव्यक्ति को सार्थकता प्रदान करती है. हिंदी ने इन पहलुओं को खूबसूरती से समाहित किया है. ‘

गृहमंत्री शाह ने लिखा कि -‘ भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है परन्तु पूरे देश की एक भाषा होना अत्यंत आवश्यक है जो विश्व में भारत की पहचान बने.आज देश को एकता की डोर में बाँधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है तो वो सर्वाधिक बोले जाने वाली हिंदी भाषा ही है.’

गृहमंत्री ने कहा कि -‘ आज हिंदी दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि हम अपनी-अपनी मातृभाषा के प्रयोग को बढाएं और साथ में हिंदी भाषा का भी प्रयोग कर देश की एक भाषा के पूज्य बापू और लौह पुरूष सरदार पटेल के स्वप्प्न को साकार करने में योगदान दें. हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.’

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti