Google ने अपने अन्दाज में मनाया Vikram SaraBhai का 100वां जन्मदिन

साराभाई ने अपने करियर में 83 शोध पत्र लिखे और 40 से ज्यादा संस्थानों की नींव रखी. साराभाई के नाम पर ही विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (Vikram Sarabhai Space Centre) खोला गया जो भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन, ( इसरो- Indian Space Research Organisation, ISRO) का महत्वपूर्ण केंद्र है.
बिना साराभाई का जिक्र किए भारतीय अंतरिक्ष इतिहास की कल्पना ही नहीं की जा सकती है. गूगल के डूडल में आप देख सकते हैं की विक्रम साराभाई की तस्वीर के साथ एक राकेट और चाँद दिख रहा है.
डॉ.साराभाई भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक के रूप में जाने जाते थे.डॉ.साराभाई ने अहमदाबाद में भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के साथ साथ जब वे साल 1947 में कैम्ब्रिज से स्वतंत्र भारत में लौटे तो अहमदाबाद स्थित अपने घर के पास परिवार और दोस्तों के द्वारा नियंत्रित चैरिटेबल ट्रस्ट को एक शोध संस्था को दान करने के लिए मनाया। इस तरह विक्रम साराभाई ने अहमदाबाद में PRL स्थापित किया. इस वक़्त उनकी उम्र सिर्फ 28 साल ही थी.
ताजा खबरें
About The Author
