मंदी की मार और सरकार

मंदी की मार और सरकार
28_08_2013 Economiccrisis

मंदी की मार के चलते देश का औद्योगिक तंत्र जहां संकट से गुजर रहा है वहीं बेरोजगारी के और बढते जाने की आशंका प्रबल हो गई है। रूपया डालर के मुकाबले लगातार गिर रहा है जो बड़े खतरे की घंटी है। सरकार ने देर से सही जो कदम उठाये हैं उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर निगरानी की आवश्यकता है जिससे स्थितियों को संभाला जा सके। बिना मजबूत अर्थ व्यवस्था के हम देश को विकसित नहीं कर सकते। कारोबारियों, शेयर बाजार का भरोसा जीतने के लिये त्वरित कदम उठाने की जरूरत है। वित्त मंत्री को निरन्तर निगरानी बनाये रखनी होगी जिससे स्थितियों को अनुकूल किया जा सके।

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti