DM Basti ने कहा – KCC सक्रिय करने के लिये चलायें अभियान

DM Basti ने कहा – KCC सक्रिय करने के लिये चलायें अभियान
Dm Basti Basti News 2

संवाददाता- बस्ती (Basti news) . DM Basti ने कहा है कि जिले के सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देने तथा जनधन खातों को सक्रिय करने के लिए बैंक अभियान चलाये.

उक्त निर्देश जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव (DM Basti mala shrivastava) ने दिये है. वे कलेक्ट्रेट सभागार में बैंक की जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक को सम्बोधित कर रही थी.

उन्होंने कहा कि इस वर्ष के लिए किसान क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य 43016 से बढकर 104654 कर दिया गया है. इस वर्ष अभी तक मात्र 3439 नये किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में इन रूटों की सड़कों का होगा निर्माण, सरकार से मिली मंजूरी, देखें पूरी लिस्ट

DM Basti ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक जिले के सभी किसानों को क्रेडिट कार्ड देने का शासन का निर्देश है. इसको पूरा करने के लिए सभी बैंक अपने क्षेत्र में कैम्प आयोजित करें.

यह भी पढ़ें: बस्ती के 91 वर्षीय राम दत्त जोशी ने किया ‘मन की बात’ काव्य संग्रह का लोकार्पण, जीवन के अनुभवों को दिया स्वर

Jan Dhan khata पर DM Basti ने कहा

जनधन खाता (Jan dhan khata) के संबंध में उन्होंने निर्देश दिया कि इन खातों को सक्रिय करायें. जिले में 382212 हाउस होल्ड है तथा 505842 जनधन खाते खुले है. इसमें ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित समूह के खाते प्राथमिकता पर खोले, अनावश्यक बिलम्ब न हों.

यह भी पढ़ें: बस्ती में डीएम कृत्तिका ज्योत्सना का एक्शन, उप निबंधक कार्यालय में औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश

जनधन खाता धारक को बहुत कम प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना (Prime Minister Social Security Scheme) तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ( Prime Minister Jeevan Jyoti Yojana)से कवर किया जा रहा है.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसान सम्मान धन योजना (Kisan Samman Dhan Yojana) का पैसा किसी लाभार्थी के खाते से निकाल कर ऋण की किस्त न भुगतान किया जाय. उन्होंने कहा कि बैंकर्स लोगों की समस्या को हल करने में रूचि लें.

उन्होंने आरसेटी के निदेशक को निर्देश दिया कि पोषणयुक्त खाद्य सामाग्री वाला गु्रप तैयार करें, ट्रेनिंग दे ताकि यहॉ के बच्चों को न्यूट्रिशनल सामान मिल सके.

नेशनल हाईवे पर ऐसी दुकान स्थापित करने के लिए युवाओं को ट्रेनिंग एंव ऋण दिलायें.

जिलाधिकारी ने विभागीय योजनाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया तथा सभी बैंक के जिला समन्वयको को बैठक में पूरी तैयारी से आने का निर्देश दिया.

समीक्षा में DM Basti ने कहा-

समीक्षा में उन्होंने पाया कि विभिन्न योजनाओं जैसे एक जनपद एक उत्पाद योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, स्पेशल कम्पोनेन्ट की स्वतः रेाजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मत्स्य पालन आदि में ऋण देने में कोई प्रगति नही हुई है.

जिलाधिकारी के पूछने पर किसी बैंक कोई जिला समन्वयक समुचित उत्तर नही दे पाया. इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिया कि जब सभी योजनाओं के आकड़े बैंकवार तैयार हो जाय तभी बैठक बुलाये.

साथ ही उन्होंने सीडीओं को निर्देश दिया कि बैंक द्वारा की गयी रिपोर्टिंग एवं ऋण देने की स्थिति के संबंध में राज्य स्तरीय पुनरीक्षण समिति को पत्र भेजकर अवगत कराया जाय.

बैठक में सीडीओ अरविन्द पाण्डेय, डीडीओं अजीत श्रीवास्तव, नाबार्ड के प्रबंधक एम सरन, आरबीआई से एसके खरे, उप निदेशक कृषि डॉ0 संजय त्रिपाठी, संजेश श्रीवास्तव, उदय प्रकाश, बैंको के जिला समन्वयक एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे. बैठक का संचालन लीड बैंक प्रबन्धक अभिनाश चन्द्रा ने किया.

यह भी पढ़ें:  सख्त आदेश, कच्ची शराब का प्रचलन कराएं बंद

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti