पत्रकार रघुवीर सिंह के निधन पर शोक
सभा में प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार एवं साथी रघुवीर सिंह के निधन से हम सब को गहरा आघात पहुंचा है.
उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.
यह भी पढ़ें: बस्ती में मिशन शक्ति कार्यक्रम में बालिकाओं ने रखी अपनी बात, जिलाधिकारी ने दिए हौसला बढ़ाने वाले संदेशउन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सब उनके परिवार के साथ हैं और हर सम्भव मदद की जायेगी.
यह भी पढ़ें: बस्ती के 91 वर्षीय राम दत्त जोशी ने किया ‘मन की बात’ काव्य संग्रह का लोकार्पण, जीवन के अनुभवों को दिया स्वरमिलनसार व्यक्ति थे रघुवीर सिंह
शोकसभा में महामंत्री महेन्द्र तिवारी, विपिन बिहारी त्रिपाठी ने कहा कि रघुवीर सिंह बहुत ही सरल एवं मिलनसार व्यक्ति थे उनके निधन से पत्रकारिता जगत में जो शून्यता आयी उसे भर पाना कठिन है.
यह भी पढ़ें: बस्ती: सरदार पटेल जयंती पर भाजपा की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंजा कप्तानगंजशोक सभा में सहायक सूचना निदेशक विजय प्रभाकर तिवारी, सुनील मिश्र, सुरेश कुमार सिंह गौतम, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, चन्द्रप्रकाश शर्मा मौजूद रहे.
इसके साथ ही वशिष्ठ कुमार पाण्डेय, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, सरदार जगबीर सिंह, राजेन्द्र उपाध्याय, आशुतोष नारायण मिश्र, काशीराम दूबे, हरिओम प्रकाश, शिवराज सिंह, दिनेश सिंह, रितेश कुमार, रमेश मिश्र, प्रीती श्रीवास्तव, बागीश मिश्र, बसंत आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता उर्मिला मांतोडकर ने दिया इस्तीफा, बताई यह वजह
ताजा खबरें
About The Author