Chandrayaan-3 Mission : चांद पर पहुंचा चंद्रयान 3, ISRO ने हासिल की बड़ी सफलता,भारत बना विश्व विजेता
चांद पर पहुंचे हम
दक्षिण अफ्रीका से जुड़े हुए थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इस सफलता के बाद पीएम मोदी ने कहा, "हमने धरती पर संकल्प किया और चांद पर उसे साकार किया...भारत अब चंद्रमा पर है.' उन्होंने कहा कि हमने जमीन पर संकल्प लिया और चांद पर उसे पूरा किया... आज हम नए भारत की नई उड़ान के साक्षी बने हैं. इस समय मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका में हूं. हालाँकि, हर देशवासी की तरह, मैं भी चंद्रयान अभियान का इंतजार कर रहा था.
प्रधानमंत्री ने कहा ये पल अविस्मरणीय है, ये क्षण अभूतपूर्व है, ये क्षण विकसित भारत के शंखनाद का है, ये क्षण नए भारत के जयघोष का है, ये क्षण मुश्किलों के महासागर को पार करने का है, ये क्षण जीत के चंद्रपथ पर चलने का है, ये क्षण 140 करोड़ धड़कनों के सामर्थ्य का है, ये क्षण भारत में नई ऊर्जा, नए विश्वास, नई चेतना का है, ये क्षण भारत के उदयमान भाग्य के आह्वान का है.
उधर,चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर उतरने पर कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जश्न मनाया गया. व चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर सफलतापूर्वक उतरने पर अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास में मिठाइयां बांटी गई.
Chandrayaan 3 reached the moon ISRO achieved great success India makes history
ताजा खबरें
About The Author
