मरीजों को बड़ी राहत : देश में इन जरूरी दवाइयों के दाम होंगे कम
Leading Hindi News Website
On

नई दिल्ली(आरएनएस). केंद्र सरकार मरीजों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है. दरअसल, सरकार व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली कुछ आवश्यक दवाओं की कीमतों में कमी लाने की कर रही है. सूत्रों ने कहा कि सरकार ने आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में संशोधन किया है और प्रस्तावित मूल्य सीमा के लिए सूची के तहत 39 नए नाम जोड़े गए हैं. जिन दवाइयों के नाम सूची में जोड़े गए हैं उनमें कुछ एंटीवायरल के अलावा कैंसर, मधुमेह, टीवी और एचआईवी से लडऩे वाली दवाएं शामिल हैं.
अंतिम मूल्य निर्धारण नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल की अध्यक्षता में स्ष्ट्ररू॥क्क की सिफारिशों के आधार पर राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा.
On