दिन में रेकी कर आधी रात में करते थे चोरी, Basti Police ने किया गिरफ्तार

दिन में रेकी कर आधी रात में करते थे चोरी, Basti Police ने किया गिरफ्तार
Basti News 1

बस्ती पुलिस (Basti Police) अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चोरी करने वाले दो अभियुक्तोंं को गिरफ्तार किया है.

Basti Police की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी रूधौली शिव प्रताप सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष लालगंज विकास यादव मय टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर चोरी करने वाले दो अभियुक्त उमेश कुमार शर्मा पुत्र धर्मेन्द्र कुमार शर्मा और दीपक यादव पुत्र बाबूलाल यादव को सोमवार के दिन बनगवा विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया.

उमेश और धर्मेंद्र क्रमशः गडवल और चौरवा, थाना वाल्टरगंज के निवासी बताए गए. दोनों के पास से 6 अदद बैटरी, 4 अदद कन्ट्रोलर , 3 अदद पैनल, 2 अदद लाईट, चोरी में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिव हीरो होण्डा प्रो UP 51-Y 3406 और 1 अदद मोबाइल माइक्रोमैक्स बरामद हुआ है.

यूपी में इस तारीख़ से बटेगा फ्री राशन यह भी पढ़ें: यूपी में इस तारीख़ से बटेगा फ्री राशन

Basti Police ने बताया-

पुलिस के अनुसार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे लोग काफी दिनों से विभिन्न गांवो में घूम – घूम कर चोरियां करते है.

आजमगढ़–वाराणसी रोड का 18 किमी हिस्सा होगा फोरलेन! यह भी पढ़ें: आजमगढ़–वाराणसी रोड का 18 किमी हिस्सा होगा फोरलेन!

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि वे दिन में बाजारो कस्बो गांवो में घूम-घूम कर ऐसे विद्यालय को चिन्हित करते थे जो सुनसान जगह पर हो और खा पीकर किसी सुनसान खेत और बाग में हम लोग छिप जाते थे.

यूपी के हर जिले में अलर्ट जारी! कोहरे और ठंड पर सरकार की नई गाइडलाइन लागू यह भी पढ़ें: यूपी के हर जिले में अलर्ट जारी! कोहरे और ठंड पर सरकार की नई गाइडलाइन लागू

फिर मध्य रात्रि में दोनों चोरी करते. शहर व देहात क्षेत्र के ऐसे विद्यालय जिसमें कोई नहीं रहता है चिन्हित कर उन्हीं विद्यालयों में चोरी करते थे.

basti police, basti news, latest basti news, basti news in hindi, basti news video,up basti news live,,rudhauli basti news, up basti news video, Basti Weather News ,Latest basti News
तस्वीर- Basti Police

अभियुक्तों में से एक दीपक यादव के साथ उसकी मोटर साइकिल से करीब 6 माह पहले ग्राम तेलियाजोत थाना नगर स्थित स्कूल से एक छोटा व एक बडा कन्ट्रोलर तथा एक बडी व एक छोटी बैटरी चोरी किया गया था.

उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना नगर में मु0अ0सं0 154/19 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत किया गया था.

दोनों ने करीब डेढ़ माह पहले सोनू पार चौकी क्षेत्र के एक प्राइमरी स्कूल से एक अदद बैटरी व एक अदद कन्ट्रोलर चोरी किया था.

दो महीने पहले ही दोनों ने ग्राम सिकरा गनेशपुर थाना वाल्टरगंज में स्थित सरकारी स्कूल से दो अदद लाईट तथा एक अदद छोटी बैटरी चुराया था.

उन्होंने आठ माह पहले बडेवन के पास से जिसका नाम नही मामूल है एक अदद कन्ट्रोलर चुराया थे.

Lalganj थानाक्षेत्र में की चोरी

करीब एक माह पहले थाना लालगंज क्षेत्र स्थित सरकारी स्कूल से एक अदद बैटरी चुराया थे उसी गाँव का नाम घुघसा है. अभियुक्त दिनांक 15/16. 08. 19 की रात्रि ग्रा0 सिसवारी स्थित प्राइमरी विद्यालय वाल्टरगंज से एक अदद सोलर पैनल चुराये थे.

नेवादा से एक अदद सोलर पैनल चुराने, जगतापुर से एक अदद सोलर पैनल चुराने का भी आरोप स्वीकार किया.

दोनों अभियुक्तों ने जानकारी दी कि वे दीपक की मोटर साइकिल से जाकर करते चोपी करते थे. और अपने घर में छिपाकर रखते थे.

गिरफ्त में लेने वाली टीम में थानाध्यक्ष लालगंज विकास यादव, उपनिरीक्षक राज कुमार पाण्डेय ,उपनिरीक्षक रामगती थाना लालगंज बस्ती , कॉन्सटेबल शैलेन्द्र यादव ,कॉन्सटेबल सूर्यनाथ यादव ,कॉन्सटेबल रंजीत पाल थाना लालगंज बस्ती शामिल थे.

यह भी पढ़ें: अब पाकिस्तान ने भी माना जम्मू-कश्मीर है ‘भारतीय राज्य’

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti