छात्रों को दिया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण
फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्राथमिक उपचार विशेषज्ञ रंजीत श्रीवास्तव ने सभी को सांप काटने, अत्यधिक रक्तस्राव होने, चोटिल होने, हार्ट अटैक आने व सांसें रूक जाने पर दियें जाने वाले सीपीआर व प्राथमिक सहायता का सैद्धान्तिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया.
उन्होने बताया विषम परिस्थितियों में घटना के बाद कुछ मिनट बहुत ही अहम होते हैं, इस दौरान मिली प्राथमिक सहायता किसी की जान बंचा सकती है जबकि मामूली चोट या साधारण परिस्थितियों में भी काफी देर तक उपचार न मिलने से व्यक्ति की मौत हो सकती है.
बच्चों ने पूछे सवाल
छात्र छात्राओं ने बड़ी एकाग्रता से जानकारी प्राप्त की और प्रशिक्षक से प्रश्न भी पूछे. प्रधानाचार्य ने प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण देने पहुंची टीम के प्रति आभार जताते हुये कहा कि ये महत्वपूर्ण जानकारियां जीवन में कभी भी काम आ सकती है. ये सच्ची समाजसेवा है.
इससे पहले अपूर्व शुक्ला ने ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन का परिचय और इसका उद्देश्य बताया.
कार्यक्रम को सार्थक व सफल बनाने में अनीता श्रीवास्तव, अशोक कुमार,अशोक श्रीवास्तव का सहयोग रहा.
यह भी पढ़ें: बच्चों को सिखाया- भोजन में होंगे पोषक तत्व, तब हम रहेंगे स्वस्थ
और Basti news के लिए लिंक पर क्लिक करें – basti news – बस्ती की खबर
ताजा खबरें
About The Author