भाजपा संगठन पर्व पर कार्यशाला, पारदर्शिता से चुनाव पर जोर
भाजपा संगठनात्मक चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही है. इसी क्रम में पार्टी कार्यालय पर मंडल चुनाव अधिकारी एवं सह चुनाव अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में चुनाव अधिकारियों को संगठन का बूथ एवं मंडल इकाई के चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई.
चुनाव को सर्व सम्मत से निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिम्मेदारों को पार्टी के वरिष्ठ द्वारा प्रशिक्षित किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि मंडल के चुनाव एवं सह चुनाव अधिकारी निष्पक्ष भाव से चुनाव को संपन्न कराएं. ध्यान रहे कि संगठन के पदों पर व्यक्ति के व्यक्ति नहीं बल्कि संगठन के व्यक्ति को चुना जाए.
यह भी पढ़ें: बस्ती: सरदार पटेल जयंती पर भाजपा की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंजा कप्तानगंजमुख्य चुनाव अधिकारी देवेश चंद्र कोली ने अपने संबोधन में कहा कि मंडल और बूथ समितियों के चुनाव की जिम्मेदारी बहुत अहम है अतः चुनाव अधिकारी पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराएं.
यह भी पढ़ें: बस्ती में मिशन शक्ति कार्यक्रम में बालिकाओं ने रखी अपनी बात, जिलाधिकारी ने दिए हौसला बढ़ाने वाले संदेश
यह भी पढ़ें: बस्ती में डीएम कृत्तिका ज्योत्सना का एक्शन, उप निबंधक कार्यालय में औचक निरीक्षण कर दिए निर्देशकार्यशाला को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बस्ती जिले के प्रभारी उपेंद्र दत्त शुक्ल एवं सह चुनाव अधिकारी अखिलेश मिश्र ने बताया कि 8 सितंबर को प्रत्येक मंडलों में संगठन की दृष्टि से सेक्टरों में बनाए गए चुनाव अधिकारियों का कार्यशाला आयोजित किया जाएगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन कसौधन एवं संचालन जिला महामंत्री विवेकानंद मिश्र ने किया. उक्त अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिन्हा, अजय सिंह गौतम, विधायक दयाराम चौधरी, रवि सोनकर, अजय सिंह, चंद्र प्रकाश शुक्ल, मीडिया संपर्क प्रमुख नितेश शर्मा, मीडिया प्रभारी अमृत वर्मा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author