मण्डल अध्यक्ष बनें मारूफ

मण्डल अध्यक्ष बनें मारूफ
Abdul Maroof

बस्ती (Basti News) । बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र कुमार यादव ने शिक्षक नेता मारूफ खान को एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है।

मारूफ खान को मण्डल अध्यक्ष बनाये जाने पर बस्ती जिलाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, गिरजेश उपाध्याय, विष्णुदयाल मिश्र, रामचन्द्र शुक्ल, मो. इश्तियाक, सोनिया पटेल, रूखसाना नूरी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। मारूफ खान ने बताया कि पुरानी पेंशन नीति बहाली के साथ ही शिक्षकों के अन्य समस्याओं को लेकर मण्डल मंें गतिविधियां तेज की जायेंगी।

On