उल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी
Leading Hindi News Website
On

बस्ती (Basti news)। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। मध्य रात्रि में श्रीकृष्ण का जन्म होते ही भक्तों ने घंट घडियाल बजाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया। प्रमुख मंदिरोें के साथ ही अनेक स्थानों पर झांकिया सजाकर मोहक आयोजन किये गये। पंचायती मंदिर मंगल बाजार में उल्लास देखने लायक था। मध्य रात्रि में बरसात के बावजूद श्रद्धालु जमे रहे और भजन कीर्तन के साथ पटाखे फोडकर खुशियों को साझा किया।
पंचायती मंदिर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह, श्यामलाल पंसारी, कृष्ण गोपाल, संदीप, जगन्नाथ सर्राफ, मनोज सर्राफ, गौरव भारत, अष्टभुजा, राजेन्द्र सर्राफ, सूर्यनरायन गुप्ता, भागवत जी, सूर्य कुमार, राजेश तिवारी, शक्ति गुप्ता, चेतनमल सिंधवी के साथ ही अनेक भक्तों ने योगदान दिया।
On
Tags: basti news