कैली अस्पताल के लिये जमीन देने वाले किसानों ने परिजनों के लिये मांगा नौकरी

कैली अस्पताल के लिये जमीन देने वाले किसानों ने परिजनों के लिये मांगा नौकरी
Images 1 1

Basti news. विस्थापित संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में ओपेक चिकित्सालय कैली निर्माण हेतु भूमि देने वाले किसानों, उनके परिजनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जमीनों के मुआवजा मामलों के निस्तारण और परिवार के एक-एक सदस्यों को शासनादेश के अनुरूप नौकरी दिये जाने की मांग किया।

डीएम को ज्ञापन देते हुये अवधेश कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद में ओपेक चिकित्सालय कैली के निर्माण हेतु जिन किसानों ने अपनी भूमि दिया था उनमें से अधिकांश को अभी तक न्यायोचित मुआवजा नहीं मिल सका है। यही नहीं किसानों के भूमि अधिग्रहण के समय शासनादेश संख्या 20 (6)/95-226-स0-13 दिनांक 29-02-1996 के अनुसार भूमि देने वाले किसानों के परिजनों के एक सदस्य को ओपेक चिकित्सालय कैली में नौकरी देने का निर्देश दिया गया था। ओपेक चिकित्सालय कैली को विस्तारित कर उसे महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज घोषित कर दिया गया। आजकल नियुक्ति प्रक्रिया भी चल रही है किन्तु जिन किसानों ने अपनी भूमि दिया था उनके परिजनों के एक-एक सदस्य को नौकरी देने के निर्देश का समुचित पालन नहीं हो सका है।

मांग किया कि शासनादेश का पालन कराते हुये ओपेक चिकित्सालय कैली के निर्माण हेतु भूमि देने वाले किसानों को व्याज समेत समुचित मुआवजा और उनके परिजनों के एक-एक सदस्य को नौकरी दिलाया जाय। जब तक भूमि देने वाले किसानों के परिजनों को नौकरी न मिल जाय अन्य किसी को नौकरी देने पर रोक लगाया जाय अन्यथा की स्थिति में किसान आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।

यह भी पढ़ें: डीएम रवीश गुप्ता ने अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी, आईजीआरएस शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में संजय कुमार द्विवेदी, संजय मिश्रा, दीप चन्द्र गिरी, अजय कुमार, संदीप कुमार,कृष्णचन्द्र, स्वम्बर मिश्र, मनोज कुमार, रामलखन आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: बस्ती में उमड़ी आस्था की लहर: मथौली घाट पर व्रतियों ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य, गूंजे छठ गीत

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti