बस्ती के हर्रैया में अक्सर खराब रहती है बिजली

बस्ती के हर्रैया में अक्सर खराब रहती है बिजली
Matthew Henry Yetqklnhsui Unsplash

हर्रैया (Basti News).विगत काफी दिनो से अमारी फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहने,जर्जर लाइन अक्सर खराब रहने तथा शिकायत के बाद लाइनमैन एवं जेई द्वारा समस्या का समाधान न करने से नाराज उपभोक्ता रविवार को सैकड़ो की संख्या में हर्रैया तहसील मुख्यालय पर पहुंचे तथा एक ही परिसर में बने 33/11 विद्युत उपकेन्द्र हर्रैया देहात एवं हर्रैया टाउन को बंद करवाकर कर्मचारियों को भगा दिया.

सूचना पर दो जीप में फोर्स लेकर थानाध्यक्ष ओपी यादव पहुंचे लेकिन उपभोक्ताओं के आक्रोश के आगे उनकी एक भी न चली.
लगभग तीन घण्टे बाद बस्ती से पहुंचे अधिशाषी अभियन्ता अमित कुमार ने उपभोक्ताओं के समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देते हुए ज्ञापन लेकर आपूर्ति बाल कराया. इस दौरान विभाग के जेई और एसडीओ का पता नही था.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti