भाकियू की बैठक में मुद्दो पर चर्चा, सदस्यता अभियान चलाने पर जोर

बस्ती (Basti News) . भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Unioun) के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को शिवा कालोनी स्थित शिविर कार्यालय पर एक बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में भाकियू को तहसील, ब्लाक स्तर पर सांगठनिक रूप से और मजबूत करने, शिविर लगाकर सदस्यता अभियान चलाने, गन्ना किसानों का व्याज समेत बकाया मूल्य भुगतान कराने, विद्युत आपूर्ति, बैंक, फसल बीमा आदि बिन्दुओं पर विचार किया गया.

बैठक को सम्बोधित करते हुये मण्डल अध्यक्ष सुभाष चन्द्र किसान ने कहा कि भाजपा सरकार केवल किसानों की आय दो गुनी करने का झूठा वायदा कर रही है. सच तो ये है कि अकेले बस्ती मण्डल में चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का 2 अरब रूपये से अधिक का बकाया है. किसानों की बिजली काटी जा रही है और सरकार उनका बकाया दिला पाने में विफल है. किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. कहा कि भाकियू समूचे मण्डल में सदस्यता अभियान तेज करने के साथ ही किसान समस्याओं के समाधान हेतु संघर्ष तेज करेगी.

कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी ने कहा कि तहसील, ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर पर भाकियू की मजबूत इकाई के लिये प्रयास तेज होंगे क्योंकि सदस्य ही संगठन की वास्तविक ताकत है. उनकी शक्ति के आधार पर समस्याओं को लेकर संघर्ष की धार को तेज किया जायेगा.

Basti News: सद्भावना यात्रा में उमड़े लोग, बाबा साहब को किया नमन् यह भी पढ़ें: Basti News: सद्भावना यात्रा में उमड़े लोग, बाबा साहब को किया नमन्

बैठक में रामचन्द्र चौधरी, दिवान चन्द पटेल, परमात्मा प्रसाद उर्फ नाटे चौधरी, राम मनोहर चौधरी, बंधू चौधरी, पारसनाथ गुप्ता, शिव मूरत चौधरी, डा. रमापति, राम प्रताप, राजेन्द्र प्रसाद, हरि प्रसाद, राम कृष्ण, फूलचन्द, श्याम नरायन सिंह, कन्हैया प्रसाद, सत्यराम, घनश्याम, दीनानाथ, हरिराम, त्रिवेनी प्रसाद, राममहीपत, रामफेर के साथ ही भाकियू के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे.

यूपी में इस तारीख़ से बटेगा फ्री राशन यह भी पढ़ें: यूपी में इस तारीख़ से बटेगा फ्री राशन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti