भाकियू बस्ती इकाई भंग, बैठक में मुद्दों पर हुआ विमर्श

बस्ती (Basti News) । भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Unioun) की एक बैठक बुधवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीवान चन्द चौधरी, मण्डल अध्यक्ष सुभाष चन्द्र किसान की मौजूदगी में शिवा कालोनी स्थित शिविर कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मत से निर्णय लेकर बस्ती जिला इकाई संगठन को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। जयराम वर्मा को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है, वे संगठन के गठन तक पद पर बने रहेंगे।
यह जानकारी देते हुये मण्डल अध्यक्ष सुभाष चन्द्र किसान ने बताया कि बैठक में किसान समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर चरणबद्ध आन्दोलन का निर्णय लिया गया। बैठक में किसान क्रेेडिट कार्ड में बैंको द्वारा मनमाने ढंग से इन्फेक्शन चार्ज, सर चार्ज, नवीनीकरण चार्ज लिये जाने की कड़े शव्दों में निन्दा करते हुये केन्द्र सरकार के गाइड लाइन के अनुरूप बैंको से रूपया किसानों को वापस दिलाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बोई गई फसल के अनुरूप बीमा किये जाने, लिमिट के अनुसार कटौती न किये जाने, बकाया गन्ना मूल्य का व्याज समेत भुगतान कराये जाने, गोविन्दनगर शुगर मिल का अधिग्रहण कर सरकार द्वारा चलाये जाने, सरकारी धान क्रय केन्द्रों को सुचारू रूप से चलाये जाने, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती बंद किये जाने आदि बिन्दुओं पर विचार कर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में दिवान चन्द पटेल, शोभाराम ठाकुर, राहुल यादव, राम मनोहर चौधरी, डा. आर.पी. चौधरी, रामनवल किसान, रफीक अहमद, हृदयराम यादव, नाटे चौधरी, इश्तियाक अहमद, जर्नादन मिश्र, मार्तेण्ड प्रताप, रामचन्दर के साथ ही भाकियू के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Read Below Advertisement