Basti के स्कूल में मनाया गया टीचर्स डे
‘क्या आधुनिक शिक्षा में नैतिकता का ह्रास हो रहा है’ विषयक वाद विवाद प्रतियोगिता केे साथ ही ‘शिक्षक का समाज निर्माण में योगदान’ पर विमर्श हुआ.
प्रबंधक कैलाशनाथ दूबे ने विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि जब से मानव सभ्यता का सूर्य उदय हुआ है तभी से भारत अपनी शिक्षा, दर्शन के लिए प्रसिद्ध है.

शिक्षक ही शक्ति पुंज
दूबे ने कहा कि यह सब भारतीय शिक्षा के उद्देश्यों का ही चमत्कार है कि भारतीय संस्कृति ने संसार का सदैव पथ-प्रदर्शन किया और आज भी जीवित है.
उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने समय-समय पर देश, समाज को दिशा दिया है और नई पीढी को संवारने में वे अपना योगदान दे रहे हैं.
‘क्या आधुनिक शिक्षा में नैतिकता का ह्रास हो रहा है’ विषयक वाद विवाद प्रतियोगिता में शिक्षक और छात्रों संजय सिंह, वीरेन्द्र सिंह ने भाग लिया.

रखा अपना पक्ष
इसी विषय पर अलका श्रीवास्तव, मनीषा बरनवाल, सुनीता मिश्रा, ऋुति शुक्ला, खुशी मिश्रा, अनुजा मिश्रा, आयुषी बौद्ध ने भी अपना पक्ष रखा.
दीक्षा बौद्ध, शालिनी, तृप्ति, ऋंखला उपाध्याय, आस्था पाण्डेय, खुशी श्रीवास्तव, आदि ने पक्ष, विपक्ष के विभिन्न रूपों पर विस्तार से तर्क सहित अपना पक्ष रखा.
इस अवसर पर जहां छात्रों के बीच कुर्सी दौड़, जोक्स सहित अनेक प्रतियोगितायें आयोजित की गई .
छात्रों ने गुरूजनों को आदर और उपहार दिये. विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य आर.के. उस्मानी ने शिक्षकों को सम्मानित किया.
Basti news
ताजा खबरें
About The Author