प्रेरणा ऐप के विरोध में 65 शिक्षकों ने पदों से दिया इस्तीफा
इसके साथ ही अतिरिक्त प्रभार से सामूहिक रूप से त्याग पत्र देकर उसे बीएसए को सौंपेंगे.
यह निर्णय शिक्षक संघ Basti की जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.
यह भी पढ़ें: बस्ती में मिशन शक्ति कार्यक्रम में बालिकाओं ने रखी अपनी बात, जिलाधिकारी ने दिए हौसला बढ़ाने वाले संदेशबैठक में ही 65 शिक्षकों ने विभिन्न पदों से इस्तीफा दिया जिसे जिसे खण्ड शिक्षाधिकारियों को भेज दिया गया है.
बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षकों के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है.
यह भी पढ़ें: बस्ती के 91 वर्षीय राम दत्त जोशी ने किया ‘मन की बात’ काव्य संग्रह का लोकार्पण, जीवन के अनुभवों को दिया स्वरकहा कि प्रेरणा एप से पहले अच्छा हो कि सरकार शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती करे और संसाधन उपलब्ध कराये. यह एप शिक्षकों की गरिमा के विरूद्ध है और ऐसा लगता है कि सरकार अविश्वास कर रही है.

बाल कृष्ण ओझा ने कहा कि 5 सितम्बर शिक्षक Basti बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्र होंगें और धरने के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भेजा जायेगा.
दुर्गेश यादव ने कहा कि प्रेरणा एप लागू करने से पहले शिक्षकों को संसाधन और ग्रामीण क्षेत्रों में संचार सुविधा सुनिश्चित कराये.
बैठक में सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, राजेश गिरी, सनद पटेल, देवेन्द्र सिंह, रंजन सिंह, राजकुमार तिवारी, प्रताप नारायण चौधरी, डा. प्रमोद सिंह, अशोक यादव, रवि प्रताप सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
ताजा खबरें
About The Author
.jpg)