एयरपोर्ट जैसा होगा यूपी का ये रेलवे स्टेशन, 9 महीने में पूरा होगा सारा काम, मिलेंगी ये सुविधाएं
Ayodhya Dham News
Ayodhya Dham Railway Station News: उत्तर प्रदेश का एक रेलवे स्टेशन अब से 9 महीनों में बिल्कुल एयरपोर्ट जैसा दिखने लगेगा. न सिर्फ यह एयरपोर्ट जैसा दिखेगा बल्कि वहां सुविधाएं भी वैसी ही होंगी. यह रेलवे स्टेशन है अयोध्या धाम. राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में विकास का काम जोरों पर है. यह रेलवे स्टेशन 3 मंजिला और 12 एकड़ जमीन में बनाया जा रहा है. रेलवे स्टेशन के लिए एक फेज का काम पूरा हो चुका है और दूसरे फेज का काम जारी है. माना जा रहा है कि अगले साल जनवरी 2025 तक काम पूरा हो जाएगा.
कहां है Aydohya Dham Railway Station?
अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन, जिसे आधिकारिक तौर पर अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है, भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के अयोध्या शहर में एक रेलवे स्टेशन है. यह शहर के केंद्र से 1.5 किमी (0.93 मील) दक्षिण-पश्चिम और राम मंदिर से 1.2 किमी (0.75 मील) दक्षिण-पूर्व में धर्मकाटा में स्थित है.
यह स्टेशन लखनऊ-अयोध्या-वाराणसी लाइन पर फैजाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास है. गोरखपुर के लिए एक और लाइन उत्तर में सरयू नदी को पार करती है और फिर मनकापुर जंक्शन से पूर्व की ओर जाती है.