एयरपोर्ट जैसा होगा यूपी का ये रेलवे स्टेशन, 9 महीने में पूरा होगा सारा काम, मिलेंगी ये सुविधाएं
Ayodhya Dham News
Ayodhya Dham Railway Station News: उत्तर प्रदेश का एक रेलवे स्टेशन अब से 9 महीनों में बिल्कुल एयरपोर्ट जैसा दिखने लगेगा. न सिर्फ यह एयरपोर्ट जैसा दिखेगा बल्कि वहां सुविधाएं भी वैसी ही होंगी. यह रेलवे स्टेशन है अयोध्या धाम. राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में विकास का काम जोरों पर है. यह रेलवे स्टेशन 3 मंजिला और 12 एकड़ जमीन में बनाया जा रहा है. रेलवे स्टेशन के लिए एक फेज का काम पूरा हो चुका है और दूसरे फेज का काम जारी है. माना जा रहा है कि अगले साल जनवरी 2025 तक काम पूरा हो जाएगा.
इस स्टेशन पर आपको क्लॉक रूम, फूड प्लाजा, वेटिंग हॉल के साथ-साथ चाइल्ड केयर रूम की सुविधा भी मिलेगा. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर टैक्सी बे और एक एक्स्टेंडेड कोर्स पर भी बनेगा. रेलवे स्टेशन निर्माण के काम में लगी कंपनी का लक्ष्य है कि साल 2025 के जनवरी तक पूरा कर दिया जाए. यहां पर एक साथ 15 हजार यात्रियों के रुकने का भी इंतजाम है.अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को राम मंदिर के आर्किटेक्चर में बनाया गया है. जिस पत्थर से राम मंदिर बना है उसी से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन भी बन रहा है . रेलवे पटरियों के सामने के कॉर्नर पर शिखर संरचनाएं भी बनाई गईं हैं. रेलवे स्टेशन पर महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग डॉरमेट्री बनाई गई है जिसमें अटैच बाथरूम्स भी हैं.
कहां है Aydohya Dham Railway Station?
अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन, जिसे आधिकारिक तौर पर अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है, भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के अयोध्या शहर में एक रेलवे स्टेशन है. यह शहर के केंद्र से 1.5 किमी (0.93 मील) दक्षिण-पश्चिम और राम मंदिर से 1.2 किमी (0.75 मील) दक्षिण-पूर्व में धर्मकाटा में स्थित है.
यह स्टेशन लखनऊ-अयोध्या-वाराणसी लाइन पर फैजाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास है. गोरखपुर के लिए एक और लाइन उत्तर में सरयू नदी को पार करती है और फिर मनकापुर जंक्शन से पूर्व की ओर जाती है.