आदित्य तिवारी कबीर हत्याकांड : एक आरोपी को बस्ती पुलिस ने किया अरेस्ट

शनिवार को एक प्रेस वार्ता में बस्ती पुलिस (Basti Police) ने इस आशय की जानकारी दी.
पुलिस की ओर से मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार प्रशांत के पास से 1अदद कट्टा 12 बोर का व 4 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है.
पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज, क्राईम ब्रान्च के उ0 नि0 पंकज पाण्डेय, उ0नि0 विरेन्द्र यादव थाना नगर, हे0 का0 अनिल कुमार, हिन्दे आजाद, जनार्दन प्रजापति सर्विलान्स सेल, का मनोज राय, अजय दुबे,का0 मनोज कुमार,का0 सर्वेश नायक, का0 अभिषेक तिवारी पुलिस लाइन , का0 प्रेम शंकर गौंड और का0 शेषनाथ यादव थाना नगर शामिल थे.
आदित्य तिवारी कबीर हत्याकांड में यह हो चुके हैं अरेस्ट
कबीर हत्याकांड में इससे पहले अनुराग तिवारी पुत्र दयाशंकर तिवारी और अभय तिवारी पुत्र जयप्रकाश तिवारी को गिरफ्तार किया जा चुका है.
इससे पहले 17 अक्टूबर को खबर थी कि प्रशांत पाण्डेय मन्नू ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार रात प्रशांत को सदर सर्किल के एक थाने में रखा गया हालंकि बुधवार को उसे दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया.
सूत्रों ने दावा किया था कि 9 अक्टूबर को ही बस्ती छोड़ने के बाद प्रशांत नोएडा चला गया.

यहां प्रशांत अपने दोस्तों के साथ था. इसके बाद वह कानपुर चला गया. हालांकि इस दौरान वह अपने करीबियों से संपर्क में रहा था.
वहीं मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना (SP Hemraj Meena)की ओर से इस हत्याकांड में ईनामी घोषित अभिजीत सिंह को भी स्पेशल टास्क फोर्स ने दबोच लिया है.
प्रशांत ने कर दिया था सरेंडर!
इससे पहले सूत्रों ने दावा किया था कि प्रशांत पाण्डेय उर्फ मन्नू ने भी सरेंडर कर दिया था. हालांकि पुलिस अधीक्षक बस्ती ने अभिजीत की गिरफ्तारी और मन्नू के सरेंडर करने की जानकारी की पुष्टि नहीं की है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने जानकारी दी कि बस्ती पुलिस (Basti Police) अभिजीत को लाने के लिए लखनऊ रवाना हो गई है.
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अभिजीत दिल्ली में छिपा हुआ था.
अभिजीत सिंह को भी दबोचा?
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना (SP Hemraj Meena)की ओर से इस हत्याकांड में ईनामी घोषित अभिजीत सिंह को भी स्पेशल टास्क फोर्स ने दबोच लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने जानकारी दी कि बस्ती पुलिस (Basti Police) अभिजीत को लाने के लिए लखनऊ रवाना हो गई है.
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अभिजीत दिल्ली में छिपा हुआ था.
मुखबिरी के आधार पर उसे राजधानी लखनऊ से पकड़ा गया. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अभिजीत को शुक्रवार को दबोचा गया.मुखबिरी के आधार पर उसे राजधानी लखनऊ से पकड़ा गया. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अभिजीत को शुक्रवार को दबोचा गया.
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं.
Website – https://bhartiyabasti.com
Facebook – https://www.facebook.com/bhartiyabastidainik
Twitter – https://twitter.com/bhartiyabasti
YouTube –Bhartiya Basti
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें– https://bhartiyabastiportal.com/ पर.
ताजा खबरें
About The Author
