कबीर तिवारी हत्याकाण्ड कहीं बड़ी साजिश तो नहीं…?

सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक पर बस कबीर तिवारी (Kabir Tiwari) को क्यों मारा गया के चर्चाओं का दौर आम रहा.
शहर में बुधवार को हुए बवाल में प्रशासन की फजीहत और मामले की संवेदनशीलता से निपट ना पाने की वजह से स्थानीय प्रशासन लखनऊ (Lucknow) के रडार पर आ गया है.

आदित्य हत्याकाण्ड से सीएम योगी नाराज?
सूत्रों की मानें तो इस घटना के बाद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)तक खासे नाराज दिख रहे है.
प्रशासन द्वारा मामले को लेकर जिस तरह से निपटने की कोशिश की गयी उसकी हर जगह आलोचना हो रही है.
डीजीपी के निर्देश पर बुधवार देर रात एडीजी अभियोजन आशुतोष पाण्डेय (Adg Ashutosh Pandey) लखनऊ से बस्ती पहुंचे. जहां उन्होंने विभागीय मीटिंग कर जानकारी ली.
भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी (Harish Dwivedi) के साथ ही भाजपा नेताओं और पत्रकारों से स्थानीय सर्किट हाउस में मिले.
जहां भाजपा नेताओं ने उनसे स्थानीय प्रशासन द्वारा मामले से निपटने के तरीके की शिकायत की.
Aditya tiwari kabir हत्याकाण्ड के बाद…
सबकी बातों को सुनने के बाद उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई का इशारा भी किया.
कबीर तिवारी की हत्या (Kabir Tiwari Murder Case) के बाद युवाओं द्वारा रोडवेज बसों, रोडवेज पुलिस चौकी, दो वाहनों के साथ ही टायर जलाने वाली जगहों का एडीजी ने मौके पर जाकर मुआयना किया.
लोगों की मानें तो इस घटना के पीछे बड़ी साजिश और बड़े लोगों का हाथ है. कोई इसे एपीएन पीजी कालेज (Apn Pg College) में हाल में हुए लड़ाई से जोड़कर देख रहा है तो कोई युवा राजनीति में वर्चस्व की जंग में हुई हत्या मान रहा है.
कयासों के दौर के बीच स्थानीय प्रशासन ने गुरूवार के दिन चौकसी बरतते हुए सड़कों पर फ्लैग मार्च किया.
DM Basti, Sp Basti ने फ्लैग मार्च का किया नेतृत्व
भारी पुलिस बल के साथ ही जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव (DM Basti Mala Shrivastava), पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार (Sp Basti Pankaj Kuamr) ने फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया.
शहर में उपद्रवियों से निपटने और मेले की सुरक्षा व्यवसथा चाक-चौबंद बनाने के लिए सड़कों, गलियों के मुहानों पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. जिससे सकुशल मेला निपट जाये.
बीते कल हुए नुकसान में भड़के युवाओं से ना निपट पाने के चलते दो निरीक्षकों को लाइन हाजिर व चार को उनके तैनाती स्थल से हटाकर दूसरी जगहों पर भेजकर अपनी पीठ थपथपा रहा है.
हत्याकाण्ड में शामिल दो आरोपियों को मौके से पकड़ा गया.
Basti police की गिरफ्त में आरोपी
जिसकी पुष्टि करते हुए पुलिस ने अनुराग तिवारी पुत्र दयाशेकर तिवारी हाल मुकाम माली टोला बस्ती, अभय तिवारी पुत्र जय प्रकाश तिवारी निवासी सुगर मिल कालोनी पुरानी बस्ती (Purani Basti) को गिरफ्तार किया है.
जिनके पास से एक अदद पिस्टल मय मैग्जीन 7.65 बोर, तीन अदद जिन्दा कारतूस 7.65 बोर, दो अदद कट्टा 315 बोर, घटना में उपयोग किया गया मोटरसाइकिल बरामद की गयी.
उनके विरूद्ध कोतवाली में मु.अ.सं. 525/2019 धारा 147,148,149,302 भा.द.सं. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
जानकारी देते हुए बताया की पकड़े गये दोनों अभियुक्तों पर अवैध असलहा बरामद होने पर 526,527/2019 धारा आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
कबीर तिवारी के दिनदहाड़े हत्याकाण्ड से बस्ती (Basti)की फिजाओं में कई सवाल गूंज रहे है.
सभी सवालों का जवाब परिवार को न्याय और असल आरोपियों को पकड़े जाने कमे बाद ही हल होगा.
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं.
Website – https://bhartiyabasti.com
Facebook – https://www.facebook.com/bhartiyabastidainik
Twitter – https://twitter.com/bhartiyabasti
YouTube –Bhartiya Basti
यह भी पढ़ें: आदित्य तिवारी कबीर की गोली मार कर हत्या, धरने पर बैठे छात्र, मचा बवाल
Video Story : आदित्य की हत्या के कैसे पल-पल बदली बस्ती की तस्वीर, देखें यहां
तस्वीरों में देखें आदित्य की हत्या के बाद बस्ती में कैसे मचा तांडव
छात्र नेता कबीर हत्याकाण्ड के बाद चौकस हुई पुलिस
आदित्य तिवारी हत्याकांड में सांसद हरीश द्विवेदी ने एडीजी से की कार्रवाई की मांग
ताजा खबरें
About The Author
