आईडेमिट्सु होण्डा एसके 69 रेसिंग टीम ने नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग की पीएस165सीसी क्लास में जीता एक और पोडियम

चेन्नई एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप 2021 के पहले दिन रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया, जब आईडेमिट्सु होण्डा एसके69 रेसिंग टीम ने प्रो-स्टॉक 165सीसी कैटेगरी में एक और पोडियम हासिल कर लिया.
रेस 1 के दूसरे राउण्ड में राइडरों के परफोर्मेन्स पर बात करते हुए प्रभु नागराज, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन्स, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ''आज की सभी रेसों में हमारे राइडरों ने अपनी निरंतर कोशिशों और कड़ी मेहनत का प्रदर्शन किया है. सभी कैटेगरीज़ में उनका परफोर्मेन्स शानदार था और राइडर जीत हासिल करने के लिए पूरे जोश में दिखाई दिए. राजीव सेथू के द्वारा आज की रेस में पीएस165 सीसी क्लास में सबसे तेज़ 1:56.005 लैप टाईम का नया रिकार्ड इस जोश की पुष्टि करता है. हमारे युवा राइडर भी आज टैलेंट कप की एनएसएफ250आर और सीबीआर150आर क्लासेज़ में शानदार परफोर्मेन्स के बाद रविवार की फाइनल रेस के लिए पूरे जोश में दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि कल वे टै्रक पर क्या कर दिखाते हैं, कल के परिणामों को लेकर हम बेहद आशावादी हैं.