5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड है बनवाना तो खत्म हो गई ये मुश्किल, अब पोस्टमैन यूं करेंगे मदद

5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड है बनवाना तो खत्म हो गई ये मुश्किल, अब पोस्टमैन यूं करेंगे मदद
AADHAR CARD NEWS

Aadhar Card For Childs: देश में बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए रास्ता अब और आसान हो गया है. अब डाकिया अभी आपके बच्चे का आधार कार्ड बना सकता है. यह जानकारी भारतीय डाक ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी है. UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) यह पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि नवजात के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है.

नवजात से वरिष्ठ नागरिक तक, हर कोई आधार के लिए नामांकन कर सकता है. भारतीय डाक ने कहा है कि अब बच्चों का आधार डाकिया भी बनवा सकते हैं.

इसके लिए पांच  वर्ष से कम उम्र के बच्चे का जन्मप्रमाण पत्र और माता पिता में से किसी एक का आधार कार्ड अनिवार्य होगा. आपको बता दें यह सेवा निःशुल्क है. भारतीय डाक ने इस सेवा को नाम दिया है बाल आधार सेवा.

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Panchayat Chunav: 21 जिलों में गड़बड़ी पर चुनाव आयोग सख्त, अफसरों से मांगी रिपोर्ट

ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी
नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता
वैकल्पिक -  मोबाइल नंबर और ईमेल
माता और/या पिता या कानूनी अभिभावक (एचओएफ आधारित नामांकन के मामले में) का विवरण दर्ज किया जाएगा. माता-पिता/अभिभावक दोनों या किसी एक को बच्चे की ओर से प्रमाणित करना होगा और नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर करके नाबालिग के नामांकन के लिए सहमति भी देनी होगी.

बायोमेट्रिक जानकारी (बच्चे की फोटो).

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-बस्ती समेत इन जिलों के यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, रेलवे ने महीनों तक रद्द की कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेजों के प्रकार (01-10-2023 के बाद पैदा हुए बच्चे के लिए जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है) को स्कैन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिलें में बाईपास का निर्माण पूरा, वाहनों को मिलेगी रफ्तार

नामांकन पूरा करने के बाद ऑपरेटर सभी दस्तावेजों को एक पावती पर्ची के साथ लौटाएगा जिसमें लागू शुल्क (नया नामांकन निःशुल्क है) होगा.

On

About The Author