TET के नियम बदले सरकार: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

बैठक को संबोधित करते हुए संघ के ब्लाक अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने टेट की अनिवार्यता के सवाल को लेकर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान एवं काली पट्टी बांधकर किया जा रहे विरोध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षकों को एकजुट होने की आवश्यकता है।
बैठक में नवम्बर में होने वाले शिक्षक अधिवेशन एवं चुनाव पर भी विधिवत चर्चा हुई । संरक्षक सुदर्शन प्रसाद त्रिपाठी और रामचन्द्र शुक्ल द्वारा मां सरस्वती पर माल्यार्पण करते हुए बैठक की शुरुआत की गई । संचालन राकेश मिश्रा ने किया।
बैठक को गिरजेश प्रसाद चौधरी, संघ के मंत्री चन्द्रशेखर शर्मा, राम अछैवर चौधरी, कृष्ण बिहारी पाण्डेय, कृष्णकांत त्रिपाठी शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेन्द्र उपाध्याय, इन्दूूबाला त्रिपाठी, नीलम, अतुल कृष्ण राज ने संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार टेट मामले में नियमों में संशोधन कर दे तो समस्या का स्वतः समाधान हो जायेगा। केन्द्र सरकार को तत्काल प्रभाव से इस दिशा में पहल करना चाहिये।
.png)
बैठक में मुख्य रूप से नवीन चौधरी, मंजेश राजभर, रवि प्रताप सिंह, आदित्यनाथ त्रिपाठी, मोहम्मद कामरान, रेखा पाण्डेय, हरदीप सिंह, गिरीश चन्द्र चौधरी, रामचंद्र चौधरी, रामसागर, गीता यादव, हरेंद्र मौर्य, मुकेश कुमार, अभिराम, उमराव, पवन यादव, आराधना यादव धु्रव नारायण दुबे, राघव प्रसाद चतुर्वेदी, जितेंद्र कुमार दुबे, रामू यादव, अजय यादव, महेंद्र सिंह, विभा चौधरी, अबूमाज, दीपक चौरसिया, अजीत जायसवाल, मार्कण्डेय मिश्र, विवेक तिवारी, रविन्द्रनाथ चौधरी के साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षामित्र शामिल रहे।
ताजा खबरें
About The Author
