गोरखपुर जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया है कि जनपद मे बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों मे बचाव और राहत कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ,बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री के साथ पशुओं के लिये भूसा चारा और अन्य राहत सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है जिससे उन्हे राहत मिल सके और वे आपदा के इस समय अपने आपको अकेला न पाये । उन्होने कहा कि सभी तहसील को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि राहत शिविर मे रह रहे लोगो को अच्छी गुणवक्ता का भोजन उपलब्ध कराया जाये।
जिलाधिकारी ने बताया है कि अब तक बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने हेतु 38100 राहत खाद्यान्न किट एवं तिरपाल व जेरीकेन का वितरण किया गया है। तहसीलों में संचालित कम्यूनिटी किचन के माध्यम से 12000 भोजन पैकेट वितरित किया गया है बाढ़ प्रभावित परिवारों को 23550 लीटर मिट्टी तेल का वितरण भी किया गया है। उन्होने बताया कि सदर तहसील मे 167, सहजनवां 33, कैम्पियरगंज,69 ,चौरी चौरा 57, खजनी 46 बांसगांव 36, गोला ,85 नाव/मोटर बोट लगायी गयी है जिनकी कुल संख्या 493 है उन्होने बताया कि गठित 309 मेडिकल टीम के द्वारा 18672 लोगो का उपचारित करने के साथ 188589 क्लोरीन गोली, 13103 ओ0आर0एस0 पैकेट वितरित किया गया है। इसके अतिरिक्त मुख्यालय स्तर पर आरक्षित एन्टी स्नेक वेेनेम के 1089 वायल 27 सी.एच.सी./पी.एच.सी. स्तर पर एन्टी स्नेक वेनेम- 540 (20 वायल प्रति केंद्र) उपलब्ध है उन्होंने बताया कि चिन्हित 87 पशु शिविरों मे 12351 पशुओं को उपचारित करने के साथ 28238 पशुओं का टीकाकरण एवं 518.60 कुन्तल भूसा वितरित किया गया है साथ ही 1500 कुन्तल भूसा आरक्षित है इसके साथ ही 11 वीं वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन.डी.आर.एफ.), आर.आर.सी. गोरखपुर - 03 यूनिट,एस0डी0आर0एफ0, गोरखपुर (26 वीं वाहिनी पी.ए.सी. में तैनात) - 02 यूनिट , 180 पी0आर0डी0 जवानों की राहत एवं बचाव कार्य में तैनाती की गयी है।